Placeholder canvas

सलमान की हीरोइन से दिल्ली पुलिस ने की 8 घंटे पूछताछ, Money Laundering का है मामला

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज बुधवार को ठग सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग(Money Laundering)मामले में तलब किया गया था, जिसके बाद एक्ट्रेस दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा के सामने पेश हुईं। एक्ट्रेस सुबह 11.30 बजे ईओडब्ल्यू कार्यालय पहुंची, जहां करीब आठ घंटे से ज्यादा की पूछताछ के बाद उन्हें वहां से घर भेज दिया।

अब दोबारा पूछताछ होगी यह अफसर करेंगे फैसला (Money Laundering)

लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक जैकलीन को लेकर ईओडब्ल्यू के अधिकारी आपस में वार्ता करेंगे कि एक्ट्रेस को पूछताछ के लिए बुलाया जाए या नहीं। खबर है कि एक्ट्रेस को गुरुवार को फिर पूछताछ के लिए नहीं बुलाया गया है। जैकलीन के जवाबों पर आज होने वाले सेशन से वरिष्ठ अधिकारी आपस में चर्चा करेंगे। इसके बाद वे तय करेंगे कि जैकलीन को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया जाए या नहीं।

अधिकारी ने बताया किन चीजों को लेकर हुई पूछताछ

रवींद्र यादव स्पेशल सीपी ने बताया कि हमारी टीम ने लंबी पूछताछ की है। हमने मकोका मामले में उनसे पूछताछ की है। सुकेश से किस तरह जैकलीन ने गिफ्ट लिए थे। किस तरह उनका इस्तेमाल किया। उसी के बारे में पूछताछ हुई। जितनी भी एक्ट्रस हैं उन्हें सुकेश को मिलाने में पिंकी ईरानी की मुख्य भूमिका रही है।

उन्होंने कहा कि गिफ्ट उपलब्ध कराने में उसने मध्यस्थता की है। कुछ चीजें रह गई हैं जिसके लिए उन्हें फिर से बुलाएंगे। पिंकी को भी फिर से बुलाया जाएगा, बयान के आधार पर चर्चा के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकेगा।

पिंकी ने जैकलीन को मिलवाया था

पूछताछ खत्म होने के बाद एक्ट्रेस को अपनी कार में ईओडब्ल्यू कार्यालय से निकलते देखा गया। बता दें कि जैकलीन फर्नांडीज श्रीलंकाई नागरिक हैं। 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग(Money Laundering) मामले में तीसरा समन जारी होने के बाद एक्ट्रेस जांच में शामिल हुईं। पूछताछ के दौरान जैकलीन के साथ पिंकी ईरानी भी थीं, जिन्होंने कथित तौर पर उसे सुकेश चंद्रशेखर से मिलवाया था।