Placeholder canvas

मुंह के बल गिरे Gold के Price, 24 कैरेट गोल्ड में 10 हज़ार की कटौती, खबर सुन टूट पड़े लोग

सोना(Gold) स्त्री की ख़ूबसूरती की पहचान होता है. वह श्रृंगार करते वक़्त खुद को सोने से सजाती हैं. और भारत में सबसे ज्यादा खरीदारी सोने की महिलाओ के द्वारा ही होती है. तो वहीँ अगर आप सोना(Gold) खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको बता दें अन्तर्राष्ट्रीय बाज़ार में सोने के दाम काफी कम हो गयें हैं.

अगर आप सोना(Gold) खरीदना चाहते हैं तो देर मत कीजिये. क्यूंकि इससे अच्छा मौका आपको फिर कभी नही मिलेगा. बता दें इन दिनों सोने में भारी गिरावट दर्ज की गयी है. जानते हैं क्या है पूरा मामला?

आपको बता दें अगर आज के सोने के भाव में तुलना करें तो आल टाइम रेट में सोने के दाम 9 हज़ार रुपए तक कम हुए हैं. अब तक सबसे ज्यादा दामो में कटोती की गयी है. 24 केरेट सोने का भाव 46 हजार दस ग्राम पहुच गया था. इसके बाद 500 रुपए प्रति दस ग्राम गिरावट देखने को मिली. वहीँ अब सोना(Gold) 46,400 रुपए प्रति दस ग्राम पहुच गया है. इससे अच्छा मौका आपको नहीं मिलेगा. अगर आप सोने की खरीदारी करने की सोच रहे हैं तो आज ही शॉपिंग कर लें.

बता दें साल 2020 में सोना आल टाइम हाई रेट पर पहुच गया था. उस टाइम सोने के दाम 55,400 रुपए प्रति दस ग्राम पहुच गया था. लेकिन वहीँ अब इसमें 9 हज़ार की कटोती देखने को मिल रही है. अब सोना खरीदने में बिलकुल भी देरी मत कीजिये.

क्यूंकि इसके रेट हर दिन बढ़ते और घटते रहते हैं. ऐसा न हो की फिर आपको बाद में पछताना पड़े. सोने(Gold) के भाव में हेर दिन उछाल आता रहता है. जिसकी वजह से सोने(Gold) के रेट कम बढती होते रहते हैं. आज के दाम काफी हद तक गिर गये हैं. लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं.