मुस्कान बेबी का डांस वीडियो इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहा है। इस वीडियो में मुस्कान अपने बदन पर पानी डालती नजर आ रही है। डांसर का ऐसा हॉट डांस देख लोगों अपनी नजरें नहीं हटा पा रहे हैं। मुस्कान के दिलकश अदाओं ने फैंस के पसीने छूटा दिए।
हरियाणवी डांसर मुस्कान बेबी (Muskaan Baby) की चर्चाएं इन दिनों हर तरफ हो रही हैं। क्योंकि अब मुस्कान बेबी का नाम भी हरियाणा की टॉप डांसर्स की लिस्ट में आने लगा है। ऐसा हो भी क्यो ना आखिर मुस्कान बेबी अपने डांस मूव्स से सबको हैरान जो कर के रख देती हैं। वैसे तो आपने हरियाणा में कई डांसर्स देखे होंगे, लेकिन मुस्कान बेबी की बात ही अलग है। मुस्कान बेबी जब स्टेज पर आती है और उनके डांस में जोश हैं वो किसी और डांसर में नहीं है। देखें डांस वीडियो…
मुस्कान का भीगा बदन देख बेकाबू हुए लोग
अगर बात करें मुस्कान बेबी की तो उनकी हरियाणा में तगड़ी फैन फॉलोविंग है। उनके स्टेज डांस (stage dance) को देखने के लिए खूब भीड़ इक्ट्ठा होती है। डांसर का स्टेज शो देखने लाखों लोग दूर-दूर से आते हैं। मुस्कान बेबी जब स्टेज पर आती है तो फैंस उनके डांस को देखने के लिए उतावले हो जाते हैं। डांसर अपनी नशीली अदाओं से लोगों के दिलों को मोह लेती है।
इन दिनों उनका हरियाणवी गाने ‘एक नई सी बोतल ला’ (Ek Nayi Si Botal La) पर डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसे वीडियो को यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है। इसी के साथ कई लोगों का मानना है कि मुस्कान के टक्कर का कोई भी नहीं हैं। इतने ठंड में मुस्कान बेबी अपनी चोली में बोतल से पानी डालती देखी जा सकती है। मुस्कान बार-बार बोतल से अपने बदन को भीगो रही है। डांसर का भीगा बदन देख फैंस को पसीना आ रहा है। जवान तो जवान बूढ़े भी डांस को इंजॉय कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर डांस वीडियो ने मचाया तहलका
कई लोगों का तो यह भी मानना है कि मुस्कान बेबी के लटको-झटको के आगे हरियाणा के एक से बढ़कर एक डांसर्स पानी भरते हैं। उनकी डांस करने की दिवानगी और अदाओं का जादू ही लोगों को उनका दिवाना बनने पर मजबूर कर देता है। इतना ही नहीं कई लोग तो मुस्कान के डांस में इतना खो जाते हैं कि वो नोटों की गड्डियां उड़ाने लगते हैं।ne