सेलिब्रिटी किड्स के फेवरेट बन चुके ओरहान अवत्रमणि (Orhan Awatramani) एक पार्टी एनिमल हैं और ये उनके सोशल मीडिया अकाउंट से साफ जाहिर होता है. ओरहान उर्फ अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी पार्टी फोटोज शेयर करते रहते हैं, जिनमें उन्हें सेलिब्रिटी किड्स के साथ एंजॉय करते देखा जा सकता है और एक बार फिर उनकी इंस्टाग्राम स्टोरी फीड में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है.
श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी और बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) अपनी अदाकारी से तो चर्चा में रहती ही हैं, अपनी पार्टी और ग्लैमरस लुक्स को लेकर भी खूब मशहूर हैं.
इसके अलावा भी एक वजह है, जिसे लेकर जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor Photos) सुर्खियों में छाई रहती हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि वो वजह क्या है, तो आपको बता दें वो वजह है ओरहान अवत्रमणि यानी ओरी से उनकी दोस्ती.
ओरी के साथ पार्टी करते हुए अक्सर जाह्नवी (Janhvi Kapoor Orry Party) की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. इस बीच, उनकी कुछ और तस्वीरें चर्चा में हैं, जिसमें उन्हें ओरी, बहन खुशी कपूर, सुहाना खान और अनन्या पांडे के साथ पार्टी करते देखा जा सकता है.
तस्वीरों में जाह्नवी कपूर व्हाइट मिनी ड्रेस में ओरी और अपनी बहन खुशी के साथ पोज देती दिख रही हैं. खास बात तो ये है कि जाह्नवी-खुशी के साथ अजय देवगन की लाडली बेटी न्यासा भी इस पार्टी में शामिल हुई थीं. लेकिन, इन तस्वीरों में जिनकी सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है,
वह हैं क्यूट अनन्या पांडे की. इस दौरान सभी व्हाइट आउटफिट्स में ट्विनिंग करते दिखे, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैंओरहान अवत्रमणि अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी पार्टी फोटोज शेयर करते रहते हैं, जिनमें उन्हें सेलिब्रिटी किड्स के साथ पोज देते देखा जा सकता है.ओरहान अवत्रमणि की इस पार्टी में और भी कई सेलिब्रिटी पहुंचे थे, जिनमें सिंगर कनिका कपूर से लेकर और वेदांत महाजन भी शामिल हैं.