hbbbb
hbbbb

बीते दिन बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे ने अपना 60वां जन्मदिन (Chunky Pandey Birthday)सेलिब्रेट किया। अभिनेता ने अपने फिल्मी करियर में कई बेहतरीन फिल्में की हैं।

कॉमेडी से लेकर रोमांटिक तक हर रोल में चंकी पांडे सजते थे। चंकी के जन्मदिन की पार्टी में बॉलीवुड की बड़ी हस्तियों ने शिरकत की।

सोशल मीडिया पर भी सेलेब्स ने चंकी पांडे को बर्थडे विश करते हुए उन पर खूब प्यार लुटाया, लेकिन मशहूर प्रोड्यूसर एकता कपूर के पोस्ट ने हंगामा मचा कर रख दिया।

दरअसल, चंकी पांडे को बर्थडे विश करते हुए एकता कपूर ने अभिनेता संग खींची गई एक पुरानी तस्वीर को साझा करते हुए ऐसी बात लिख डाली, जिसने सभी को हैरत में डाल दिया। चलिए आपको बताते हैं एकता कपूर के वायरल पोस्ट के बारे में।

अभिनेता चंकी पांडे के 60वें जन्मदिन पर कई सेलेब्स और फैंस ने उन्हें खास अंदाज में बर्थडे विश किया। इसी बीच पोस्ट में एकता कपूर (Ekta Kapoor) संग चंकी पांडे नजर आ रहे थे। दोनों की ही यह तस्वीर काफी पुरानी थी।

पुरानी फोटो को शेयर करते हुए एकता कपूर ने कैप्शन में लिखा कि “जब सालों पहले मैं चंकी पांडे को देखकर ब्लश करती थी। अगर उन्होंने कुछ कहा होता तो, आज मैं भी बॉलीवुड की पत्नियों में से एक होती। हैप्पी बर्थडे।” सोशल मीडिया पर देखते ही देखते एकता कपूर का यह पोस्ट वायरल हो गया।

चंकी पांडे की बर्थडे पार्टी

चंकी ने एक पार्टी भी रखी थी। जिसमें इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे पहुंचे। यही नहीं बेटी अनन्या पांडे के दोस्त भी पार्टी में शामिल हुए हैं।

चंकी पांडे के वर्कफ्रंट की बात करें तो कुछ समय पहले उन्हें फिल्म ‘हाउसफुल 4’ (Housefull 4) में देखा गया था। इस फिल्म में उनका किरदार ‘पहला पास्ता’ काफी पसंद किया गया था। चंकी पांडे की फैन फॉलोविंग बहुत जबरदस्त हैं, चंकी अब कॉमेडी किरदार में ज्यादा नजर आते हैंखु

वकार पंजतन Newzbulletin.in में डिप्टी न्यूज़ एडिटर हैं। वह ट्रेंडिंग टॉपिक्स, ऑफबीट स्टफ, ह्यूमन इंटरेस्ट स्टोरीज, आर्ट एंड कल्चर और सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले सब्जेक्ट पर लिखते हैं। उत्तर-प्रदेश के फतेहपुर जिले के रहने वाले वकार पंजतन के पास 12 साल से अधिक का अनुभव है। देश के कई प्रतिष्ठित चैनलों में वक़ार अपनी सेवाएं दे चुके हैं। लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए आप वकार पंजतन को उनके सोशल मीडिया हैंडल पर फॉलो कर सकते हैं।