Ashish Vidyarthi Marriage

बॉलीवुड के मशहूर विलेन आशीष विद्यार्थी (Ashish Vidyarthi Marriage) ने 60 साल की उम्र में दूसरी शादी कर ली है। आशीष विद्यार्थी ने असम की रहने वाली रुपाली बरुआ के साथ शादी की है। दोनों ने कोर्ट मैरिज की है। उनके पोस्ट पर फैंस और सेलेब्स की बधाइयों का भी तांता लग गया है।

एक्टर की शादी (Ashish Vidyarthi Marriage) की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आई , जिसे देखकर फैंस भी जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। फिलहाल ये तस्वीरें इंटरनेट पर आग की तरह वायरल हो रही हैं। आइए बताते हैं आखिर कौन हैं आशीष विद्यार्थी की दुल्हनिया।

गुरुवार को आशीष विद्यार्थी (Ashish Vidyarthi Marriage) ने कोर्ट मैरिज की है। उन्होंने एक छोटा सा फंक्शन भी रखा, जहां तमाम दोस्त और परिवारवालों ने शिरकत की। नेशनल अवॉर्ड विनिंग एक्टर और उनकी नई नवेली दुल्हन रुपाली बरुआ ने इस खास मौके पर शादी का जोड़ा पहना। दोनों गले में फूलों की माला डाले नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Ferrari SF90: 340Kmph की स्पीड और जबरदस्त फीचर्स! बेहद पावरफुल है Akash Ambani की ये स्पोर्ट कार

आशीष विद्यार्थी ने दूसरी शादी पर किया रिएक्ट

आशीष विद्यार्थी ने दूसरी शादी पर रिएक्ट भी किया है। उन्होंने कहा, ‘जिंदगी के इस स्टेज पर रुपाली से शादी करना बहुत ही आनंददित फीलिंग है। गुरुवार की सुबह हमने कोर्ट मैरिज की है। इसके बाद हमने शाम को एक गेट-टुगेर भी रखा।’

आशीष विद्यार्थी की दुल्हनिया ने भी किया रिएक्ट

जब आशीष विद्यार्थी से रुपाली के साथ मुलाकात और लवस्टोरी पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ये एक लंबी कहानी है जिसे मैं बाद में फुर्सत से बताना चाहूंगा। वहीं रुपाली ने शादी के मौके पर कहा, ‘हम कुछ समय पहले मिले थे। सब अच्छा रहा तो हमने इस मुलाकात को आगे ले जाने का सोचा। दोनों का ही ये विचार था कि हम एक छोटा सा शादी कार्यक्रम भी रखेंगे।’

रुपाली बरुआ ने पति आशीष के बारे में की क्यूट सी बात

रुपाली बरुआ से जब आशीष के स्क्रीन रोल्स के बारे में सवाल किया गया कि वह हमेशा से ही बड़े पर्दे पर खूंखार अंदाज में नजर आए हैं तो इस पर उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, ‘असल जिंदगी में वह बहुत ही खूबसूरत इंसान हैं। शानदार शख्सियत हैं।’

कौन हैं आशीष विद्यार्थी की दूसरी वाइफ

आशीष विद्यार्थी की वाइफ का पूरा नाम रुपाली बरुआ है जो पेशे से फैशन स्टोर चलाती हैं। वह गुवहाटी की रहने वाली हैं। रुपाली को लेकर ज्यादा जानकारी फिलहाल नहीं मिली है। वहीं, आशीष की पहली पत्नी का नाम राजोशी विद्यार्थी है जो पेशे से एक्टर, सिंगर और थिएटर कलाकार हैं।

सचिन कुमार गौतम, Newzbulletin.in में बतौर न्यूज एडिटर काम कर रहे हैं। मूल रूप से दिल्ली-NCR से ताल्लुक रखते हैं। डिजिटल पत्रकारिता में उन्हें 8 साल से अधिक का अनुभव है। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में भी काम किया है। किताबों और ऐतिहासिक चीजों में दिलचस्पी है। लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए आप सचिन गौतम को उनके सोशल मीडिया हैंडल पर फॉलो कर सकते हैं।