Jobs in AAI: सिविल एविएशन सेक्टर में नौकरी का सपना संजो रहे नौजवानों के लिए अच्छी खबर है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने नौजवानों को सिविल एविएशन सेक्टर में अप्रेंटिसशिप का मौका देने का फैसला किया है.
1 साल की इस अप्रेंटिसशिप के दौरान नौजवानों को एविएशन सेक्टर से जुड़ी तमाम तकनीकी बारीकियों में पारांगत बनाया जाएगा. इसकी मदद से युवा इस सेक्टर में वह अपना बेहतर भविष्य बना सकेंगे. इच्छुक आवेदक अपना आवेदन 20 नवंबर तक एएआई को भेज सकते हैं.
इतनी पोस्ट पर होगा चयन
एएआई के अनुसार, अप्रेंटिसशिप के लिए कुल 90 पोस्ट हैं, जिसमें अलग-अलग स्ट्रीम के लिए अलग-अलग पोस्ट हैं. यानी, सिविल इंजीनियर के लिए 17, इलेक्ट्रिक इंजीनियर के लिए 20, कंप्यूटर साइंस इंजीनियर के लिए 15, मेकेनिकल इंजीनियर के लिए 8, फिटर के लिए 5, मैकेनिक मोटर विहकल के लिए 10, इलेक्ट्रीशियन के लिए 10 और ड्राफ्ट्समैन के लिए 5 पोस्ट निर्धारित की गई हैं. यहां आपको यह भी बता दें कि पोट को शैक्षणिक योग्यता के आधार पर भी बांटा गया है.
क्या है योग्यता
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) के अनुसार, इस अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम को योग्यता के आधार पर क्लासीफाई किया गया है. इस अप्रेंटिसशिप के लिए किसी भी विषय से रेगुलर चार वर्षीय ग्रेजुएशन कोर्स, तीन वर्षीय डिप्लोमा और आईटीआई सर्टिफिकेट हासिल करने वाले नौजवान आवेदन कर सकते हैं.
एएआई ने ग्रेजुएट, डिप्लोमा और ट्रेड के लिए 30-30 पोस्ट निर्धारित की हैं. यहां आपको बता दें कि इस अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम के लिए सिर्फ असम, त्रिपुरा, मणिपुर, मेघालय, नागालैंड, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश मूल के ही नौजवान आवेदन कर सकते है.