Havells Plastic Zella: उत्तर भारत में सर्दी ने दस्तक दे दी है. ऐसे में लोग गर्म पानी से नहाना शुरू कर चुके हैं. इस बार सर्दी देर से आई है. सर्दी में पानी गर्म करने के लिए आमतौर पर गीजर या रॉड का इस्तेमाल किया जाता है. गीजर तो ठीक है, लेकिन रॉड के साथ करंट लगने का डर बना रहता है. ऐसे में कुछ लोग तो गैस पर भी पानी गर्म करते हैं, जो काफी महंगा पड़ता है.
आज हम आपके लिए एक ऐसा डिवाइस लेकर आए हैं, जो गीजर से काफी सस्ता है और रॉड से ज्यादा सुरक्षित है. वैसे देखने में ये रॉड ही है, लेकिन इसे अपग्रेड कर सेफ्टी फीचर्स से लैस किया गया है. यह कोई लोकल नहीं बल्कि एक नामी कंपनी की इमर्शन रॉड है.
आमतौर पर इस्तेमाल होने वाली इमर्शन रॉड खतरनाक हो सकती है. इसके साथ इसकी कोई गारंटी नहीं कि वह कितने दिन तक चलेगी या पानी गर्म करेगी. हैवल्स (Havells) ने हाल ही में ऐसी रॉड बाजार में उतारी है, जो पूरी तरह सुरक्षित होने के साथ पानी भी गर्म करेगी. 1500 वॉट की ये रॉड कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आती है. कंपनी ने इस पर 2 साल की वारंटी भी दी है.
Havells Plastic Zella 1500 वॉट के फीचर
यह भारत की पहली इमर्शन रॉड है, जो ऑटो कट ऑफ फीचर के साथ आती है. इसमें तीन तरह के टेंपरेचर मोड भी दिए हैं, जिन्हें आप अपनी आवश्यकता के हिसाब से सेट कर सकते हैं – लो (Low), मीडियम (Medium), और हाई (High). यदि आपको तेजी से पानी गर्म करना तो हाई पर चलाएं और धीमे और कम पानी गर्म करना है तो आप लो (Low) पर चला सकते हैं.
इस रॉड में एक विशेषता यह भी है कि इसके हीटिंग एलीमेंट पर निकल (Nickel) प्लेटिंग के साथ-साथ एक प्रोटेक्शन कवर दिया गया है. स्मार्ट स्विच मिलेगा, ताकि आप बिना घबराए रॉड का इस्तेमाल कर पाएं. ज्यादा पावर खाने वाले उपकरणों के लिए तीन पिन वाला प्लग सबसे अच्छा होता है. इस उपकरण में भी आपको 3 पिन प्लग मिलता है. प्लास्टिक का कवर जब तक खुलेगा नहीं, तब तक यह रॉड ऑन नहीं हो सकती है.
अमेजन पर इस रॉड की कीमत 1,950 रुपये है. फिलहाल इस पर 15 फीसदी का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसके बाद यह 1,650 रुपये में ली जा सकती है.
Havells Plastic Zella 1500 watts Immersion Heater को आप यहां क्लिक कर खरीद सकते हैं.