ITBP Constable Recruitment 2024: ITBP में निकली सिपाहियों के पद पर बंपर भर्ती, योग्यता सिर्फ 10वीं पास

ITBP Constable Recruitment 2024: सरकारी नौकरी खासकर पुलिस या सेना में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. दरअसल, भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने सिपाही भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है.

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) ने 2 सितंबर 2024 से कॉन्स्टेबल (रसोई सेवा) ग्रुप ‘सी’ भर्ती की आवेदन प्रक्रिया शुरू की है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आईटीबीपी की ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

कितने पदों पर निकली भर्ती

इस भर्ती अभियान (ITBP Constable Recruitment 2024) के जरिए कॉन्स्टेबल (रसोई सर्विस) पद पर कुल 819 पदों पर भर्ती की जाएगी. इनमें 697 पद पुरुष और 122 महिला उम्मीदवारों के लिए रिजर्व रखे गए हैं. आवेदन की प्रक्रिया 02 सितंबर से शुरू होकर 01 अक्टूबर 2024 तक चलेगी. आवेदन की प्रक्रिया को ऑनलाइन रखा गया है, यानि आवेदक सिर्फ आईटीबीपी की वेबसाइट से ही आवेदन कर सकेंगे. ऑफलाइन मोड में किए गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें : मात्र 5 हजार लगाकर शुरू करें ये बिजनेस, सरकार भी देगी आपका साथ होगा, झोली भरकर कमाएंगे पैसा

ITBP Constable Recruitment 2024: योग्यता

इन रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10 या मैट्रिक पास होना आवश्यक. इसके अलावा, उन्हें राष्ट्रीय कौशल विकास निगम या राष्ट्रीय कौशल विकास निगम द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से खाद्य उत्पादन या रसोई में NSQF स्तर 1 पाठ्यक्रम का अध्ययन करना होगा. साथ ही आवेदक की उम्र 18-25 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

आधिकारिक नोटिफिकेशन यहां चेक करें

कैसे होगा चयन?

योग्य आवेदकों का चयन फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (पीईटी), फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (पीएसटी), लिखित परीक्षा, दस्तावेजों का सत्यापन और डिटेल्ड मेडिकल एग्जामिनेशन (डीएमई)/ रिव्यू चिकित्सा परीक्षा (आरएमई) के आधार पर किया जाएगा. आईटीबीपी की तरफ से उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि भर्ती से संबंधित सभी जानकारी नोटिफिकेशन में अच्छी तरह पढ़ने के बाद आवेदन करें.


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.