Ganesh Puja: बुधवार के दिन गणेश जी को करें प्रसन्न, ये महाउपाय करने से पलट जाएगी किस्मत

Ganesh Puja: बुधवार का दिन भगवान गणेश को समर्पित है. इस दिन गणपति की विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना (Ganesh Puja) करने से भक्तों के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं. मान्यता है कि गौरीनंदन की विधि विधान से पूजा करने से मनचाही मुरादें पूरी होती हैं. साथ ही वहां किसी कार्य में रुकावट नहीं आती. गणपति की नियमित रूप से पूजा करने से घर में रिद्धि-सिद्धि का वास होता है.

बुधवार को Ganesh Puja का है विशष महत्व

बुधवार के दिन गणपति की पूजा (Ganesh Puja) करने से जीवन में सभी बाधाओं का नाश करती है. इस दौरान अगर कुछ महाउपाय कर लिए जाएं, तो गणेश जी जल्द प्रसन्न होकर भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं. आइए जानते हैं इन महाउपायों के बारे में.

बुधवार के दिन इन उपायों से प्रसन्न होंगे गणपति

मस्तक पर अर्पित करें दूर्वा

शास्त्रों में उल्लेख है कि गणपति को जल्द प्रसन्न करने के लिए उनके मस्तक पर दूर्वा अर्पित करें. ऐसा माना जाता है कि उन्हें दूर्वा घास बेहद प्रिय है. और उन्हें ये अर्पित करते ही वे प्रसन्न हो जाते हैं और भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं. शास्त्रों में दूर्वा को अमृत के सामान माना गया है. इसे अर्पित करने से भक्तों के सभी कष्ट दूर होते हैं.

शमी के पौधे से सिद्ध होंगे कार्य

धार्मिक मान्यता है कि बुधवार के दिन गणेश जी को शमी के पौधे की पत्तियां अर्पित करनी चाहिए. ऐसा करने से व्यक्ति को अनंत पुण्य की प्राप्ति होती है और गणेश जी की कृपा प्राप्त होती है. ऐसा माना जाता है कि अगर गणेश जी की पूजा (Ganesh Puja) शमी से की जाए, तो भक्तों को कभी हार का सामना नहीं करना पड़ता.

ये भी पढ़ं : मंगलवार को करें ये 9 उपाय, संकटमोचन हनुमान नहीं होने देंगे कोई कमी

गणपति को अर्पित करें अक्षत

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अक्षत के बिना गणेश जी की पूजा (Ganesh Puja) अधूरी मानी जाती है. अक्षत उस चावल को कहा जाता है, जो साबुत होता है. कहीं से टूटा नहीं होता. पूजा में अक्षत का प्रयोग करने पर गणेश जी जल्दी प्रसन्न होते हैं और भक्तों पर कृपा बरसाते हैं.

इन चीजों का लगाएं भोग

मान्यता है कि गणेश जी को पूजा (Ganesh Puja) के दौरान उनकी प्रिय चीज का भोग लगाया जाए, तो वे शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं. इसलिए बुधवार के दिन गणेश जी को लड्डू, मोदक का भोग लगाएं. इससे गणपति प्रसन्न होकर भक्तों का बेड़ा पार करेंगे. और हर कार्य में सफलता मिलेगी.

रोहित सकलानी न्यूज़ बुलेटिन (newzbulletin.in) के फाउंडर हैं और मार्च 2024 से इस वेबसाइट के जरिए हिंदी समाचार आपके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं. वे पिछले 8 साल से मीडिया इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं, जिसमें कंटेंट राइटिंग, रिपोर्टिंग और विभिन्न प्रकार की टेक्नोलॉजी का उपयोग शामिल है. टेक्नोलॉजी में उनकी गहरी समझ उन्हें कंटेंट राइटिंग और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर एक एक्सपर्ट बनाती है.