Placeholder canvas

LED Bulb Business: घर बैठे शुरू करें LED बल्ब बनाने का काम, 50 हजार रुपए के निवेश से होगी अंधाधुंध कमाई

LED Bulb Business: आज के समय में युवा नौकरी से ज्यादा खुद का बिजनेस करने पर जोर दे रहे हैं. लेकिन सबसे बड़ी दिक्कत इस बात को लेकर है कि हर बिजनेस आइडिया हिट नहीं होता. लेकिन आज हम आपको एक ऐसा बिजनेस बताने जा रहे हैं, जिसमें कम निवेश के साथ बंपर कमाई होती है.

दरअसल, मोदी सरकार भी बिजनेस को बढ़ावा दे रही है. इसके लिए सरकार स्टार्ट-अप कंपनियों को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं लॉन्च कर चुकी हैं.
इन योजनाओं का फायदा उठाकर आप भी अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं. आज हम आपको एक ऐसा बिजनेस बता रहे हैं, जिसकी डिमांड शहरों से लेकर गांव तक है.

LED Bulb Business: फायदे का सौदा

आज हम बात कर रहे हैं LED बल्ब बनाने के बिजनेस की. दरअसल, LED Bulb की डिमांड काफी बढ़ गई है. ऐसे में इन बल्बों के आने के बाद रोशनी काफी हद तक बढ़ी है, जिसके साथ-साथ बिजली के बिलों पर भी लगाम लगी है. इस LED Bulb Business की वजह से कई लोगों को रोजगार भी मिला है. खास बात यह है कि इस बिजनेस के लिए ट्रेनिंग सरकार की तरफ से दी जाती है.

बता दें कि LED बल्ब बेहद टिकाऊ होता है और लंबे समय तक चलता है. प्लास्टिक का होने की वजह से इसके टूटने का डर भी नहीं होता. आमतौर पर यह पारंपरिक बल्ब से ज्यादा रोशनी देता है. वैसे एक LED बल्ब की लाइफ आमतौर पर 50000 घंटे या उससे ज्यादा होती है, जबकि CFL बल्ब 8000 घंटे तक ही चल पाता है.

ये भी पढ़ें : आपका पुराना खटारा टीवी भी बन जाएगा SMART TV, बस लगा लें ये 1 डिवाइस

LED Bulb Business:रिसाइकिल करना आसान

खास बात ये है कि LED बल्ब को रिसाइकिल करना भी बेहद आसान है. बल्ब खराब होने के बाद उसे कचड़े में फेंकने की जगह उसे रिपेयर करा सकते हैं. LED Bulb Business आइडिया पर्यावरण के लिए भी अच्छा है. दरअसल, पारंपरिक बल्ब और CFL की तरह इसमें पारा नहीं होता है. हालांकि, इसमें लेड और निकल जरूर होते हैं.

ऐसे शुरू कर सकते हैं LED Bulb Business

LED बल्ब बिजनेस को आप मामूली निवेश से शुरू कर सकते हैं. अगर आप छोटे स्तर पर इसे शुरू करना चाहते हैं तो सिर्फ 50,000 रुपये में यह बिजनेस शुरू किया जा सकता है. इस काम के लिए आपको दुकान की जरूरत भी नहीं है. इसे आप घर पर भी बड़े आराम से शुरू कर सकते हैं.

कहां मिलेगी ट्रेनिंग

LED Bulb बनाने की ट्रेनिंग के दौरान आपको बेसिक आफ LED, Basic of PCB, LED Driver, Fitting-Testing, मैटेरियल की खरीद, मार्केटिंग, सरकारी सब्सिडी स्कीम के अलावा बहुत सारी चीज़ों के बारे में बताया जाएगा. मिनिस्ट्री ऑफ माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज के तहत कई संस्थान LED बल्ब बनाने की ट्रेनिंग देते हैं.

अब हर जगह स्वरोजगार कार्यक्रम के तहत LED बल्ब बनाने की ट्रेनिंग दी जाती है. इसके साथ ही जो कंपनियां LED बल्ब बनाती हैं वो भी ट्रेनिंग मुहैया कराती है. आप ट्रेनिंग के लिए इन कंपनियों से भी संपर्क कर सकते हैं.

कितनी होगी कमाई

आमतौर पर एक बल्ब को बनाने में करीब 50 रुपये तक की लागत आती है. यह बल्ब बाजार में बड़ी आसानी से 100 रुपये या उससे ज्यादा की कीमत में बिक जाता है. यानी एक बल्ब पर दोगुना मुनाफा है. अगर आप एक दिन में 100 बल्ब भी बनाते हैं तो 5000 रुपये की सीधी कमाई आपकी जेब में आएगी. ऐसे में 1.50 लाख रुपये तक हर महीने आसानी से कमाए जा सकते हैं.