Placeholder canvas

Fire Stick: आपका पुराना खटारा टीवी भी बन जाएगा SMART TV, बस लगा लें ये 1 डिवाइस

Fire Stick: इंटरनेट की दुनिया में SMART TV बेहद आम हो गया है. फिर चाहे इंटरनेट से कनेक्ट कर उसपर यूट्यूब का मजा लेना हो या फिर कोई नई मूवी देखनी हो, उनका मजा तो SMART TV में ही आता है. लेकिन नया टीवी लेना भी जेब पर भारी बोझ डालता है. ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है.

आज हम आपको एक ऐसा डिवाइस बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में ना तो आपने कभी सुना होगा और ना ही देखा होगा. इस डिवाइस की मदद से आप अपने खटारा टीवी को भी स्मार्ट बना सकते हैं.

बड़े काम की है फायर स्टिक

इस डिवाइस को आमतौर पर Fire Stick के नाम से जाना जाता है. इसकी मदद से आप अपने पुराने टीवी को स्मार्ट टीवी में बदल सकते हैं. किफायती दामों में मिलने वाला यह डिवाइस किसी पेन ड्राइव की तरह दिखता है. लेकिन, इसे लगाने के बाद आपको अपने पुराने टीवी में वह सभी फंक्शन मिल जाते हैं, जो आपको Smart TV में मिलते हैं.

ये भी पढ़ें : 65 हजार वाला 55 इंच Smart TV 15,000 रुपये में, एक नहीं एक साथ दो-दो खरीद रहे लोग

यूट्यूब के साथ मिलेंगे कई ओटीटी एप्स

अगर आप इस डिवाइस का काम नहीं जानते हैं तो जान लें कि एक बार इस Fire Stick को लगाने के बाद आप अपने नॉर्मल टीवी में यूट्यूब के साथ-साथ कई सारे OTT प्लेटफॉर्म्स को आसानी से एंजॉय कर पाएंगे.

खास बात ये है कि ये फायर स्टिक आपके वाईफाई से कनेक्ट हो जाता है और इसके अंदर प्रीइंस्टॉल्ड एप्स होते हैं. अगर कीमत की बात करें तो इस फायरस्टिक को सिर्फ 2500 रुपये से लेकर 4000 रुपये तक में खरीदा जा सकता है.

सबसे खास बात यह है कि Fire Stick प्लग एंड प्ले है, यानि आपको मार्केट से खरीदने के बाद सिर्फ इसे अपने टीवी और WiFi से जोड़ना होगा. उसके बाद का सारा काम यह डिवाइस खुद कर लेगा.