Placeholder canvas

SBI ATM Franchise: अपनी खाली पड़ी जमीन पर लगवाएं SBI का ATM, घर बैठे हर महीने कमाएं 60 हजार

SBI ATM Franchise: आमतौर पर लोग अपना पैसा सेविंग्स के रूप में बैंक में रखते हैं. हालांकि, बैंक आपके उस पैसे पर उतना ब्याज नहीं देते, जिसे आप एक तरह की पैसिव इनकम मान सकें. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बैंक का इस्तेमाल आप सिर्फ अपना पैसा सुरक्षित रखने के लिए ही नहीं कमाई के लिए भी कर सकते हैं.

दरअसल, डिजिटल ट्रांजेक्शन बढ़ने के बाद से लोग अब एटीएम कार्ड्स का खूब इस्तेमाल करने लगे हैं. ऐसे में देशभर के हर शहर और गली मोहल्ले में एटीएम आसानी से मिल जाते हैं. अगर आपके पास अपनी थोड़ी सी जमीन है, तो आप भी वहां एटीएम लगवाकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं.

हाल ही में एसबीआई ने अपनी एटीएम फ्रेंचाइजी (SBI ATM Franchise) का विस्तार शुरू किया है, जिसका फायदा आप भी उठा सकते हैं. इसके लिए आपको बैंक की कुछ प्रक्रियाओं से गुजरना होगा और उनकी तय शर्तों का पालन करना होगा. इन सबके बाद यदि सबकुछ ठीक रहा, तो घर बैठे आप आराम से मोटी कमाई कर सकते हैं.

SBI ATM Franchise: क्या है एटीएम लगवाने के नियम और शर्तें

एसबीआई ने अपनी एटीएम फ्रेंचाइजी (SBI ATM Franchise) के लिए कुछ खास नियम और शर्तें तय कर रखी हैं. इनपर खरा उतरने के बाद कोई भी व्यक्ति घर बैठे अच्छी खासी कमाई कर सकता है. सबसे बड़ी बात कि इसके लिए आपको सिर्फ एक कमरे जितनी जगह ही चाहिए.

  1. एटीएम फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपके पास 50 से 80 वर्ग फीट की खाली जमीन होनी चाहिए.
  2. यह जमीन किसी दूसरे एटीएम से कम से कम 100 मीटर की दूरी पर होना जरूरी है.
  3. यह जमीन रिहायशी हिस्सों में सड़क के बिल्कुल सामने ग्राउंड फ्लोर पर ही होना जरूरी है.
  4. इस कमरे में 1 किलोवाट का बिजली कनेक्शन होना जरूरी है.
  5. इसके साथ आपको सोसाइटी और अथॉरिटी से NoC भी लेनी होगी.
  6. साथ ही 24 घंटे बिजली सप्लाई सुनिश्चित करनी होगी. इसके लिए थोड़े बहुत पैसे खर्च कर इन्वर्टर लगवाना होगा.

ये भी पढ़ें : बिना कमीशन कोई भी बदल सकता है पास रखे कटे-फटे पुराने नोट, बस करना होगा ये छोटा सा काम

इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत

  • आधार कार्ड, पैन कार्ड व वोटर कार्ड (बतौर ID Proof)
  • राशन कार्ड, बिजली का बिल (बतौर Address Proof)
  • बैंक खाता या पासबुक
  • फोटो
  • फोन नंबर, ईमेल आईडी
  • जीएसटी नंबर और ITR या अन्य वित्तीय दस्तावेज

SBI ATM Franchise: इतना लगाना होगा पैसा

एटीएम फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको बैंक के पास 2 लाख रुपए बतौर सिक्योरिटी मनी जमा करनी होगी, जो पूरी तरह रिफंड होगी. इसके अलावा आपको 3 लाख रुपए की वर्किंग कैपिटल रखनी होगी.

कुल मिलाकर आपको एक बार में 5 लाख रुपए का इन्वेस्टमेंट करना होगा, जिसमें से 2 लाख रुपया तो पूरी तरह सुरक्षित ही रहेगा. बाकी के बचे 3 लाख रुपए आप 5 महीने के अंदर कमा लेंगे.

SBI ATM Franchise लेने के लिए आप को Tata Indicash की आधिकारिक वेबसाइट https://indicash.co.in/atm-franchise/ पर जाना होगा. यह भारत की सबसे पुरानी कंपनी है, जो एटीएम लगाने का काम करती है. इंडिकैश टाटा ग्रुप का ब्रांड है, जिसपर हर भारतीय वैसे भी आंख मूंद कर भरोसा करता है.

SBI ATM Franchise: हर साल होगी 7 लाख की कमाई

इन सब शर्तों को पूरा करने के बाद यदि बैंक आपको एटीएम फ्रेंचाइजी दे देता है, तो आपकी कमाई लाखों में जा सकती है. दरअसल, बैंक हर एक सिंगल ट्रांजेक्शन के हिसाब से आपको कमीशन देते हैं. अगर आपकी जमीन भीड़-भाड़ वाले इलाके या मार्केट में है, तो कमाई दोगुनी भी हो सकती है. यह एटीएम के इस्तेमाल पर निर्भर करता है.

अगर एक एवरेज एरिया की बात करें तो यहां आप 60 हजार रुपए महीना तक आसानी से कमा सकते हैं. इस हिसाब से देखा जाए तो साल भर में 7.20 लाख रुपए की इनकम घर बैठे कर सकते हैं.