5 High Paying Jobs without Degree: बिना डिग्री के आज के समय में नौकरी मिलना आसान नहीं है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ ऐसी नौकरियां भी हैं, जहां बिना किसी डिग्री के आप अच्छी खासी सैलरी कमा सकते हैं. आज के इस आर्टिकल में आज हम आपको कुछ ऐसी ही नौकरियों के बारे में बताएंगे.
डिजिटल मार्केटिंग हो या फिर वेब डेवलपमेंट हम आपके लिए ऐसी ही 5 High paying Jobs लेकर आए हैं, जिनमें आपको भर-भरकर पैसा कमाने का मौका मिलेगा. हां पैसा कमाने के लिए डिग्री की जरूरत तो नहीं, लेकिन क्रिएटिविटी और टैलैंट बहुत जरुरी है. तो चलिए जानते हैं इनके बारे में.
5 High Paying Jobs without Degree
1. डिजिटल मार्केटिंग (Digital Marketing)
डिजिटल मार्केटिंग तेजी से बढ़ने वाला क्षेत्र है. इसमें सोशल मीडिया मैनेजमेंट, सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO), कंटेंट मार्केटिंग आदि शामिल हैं. इसमें नौकरी पाने के लिए डिग्री की जरूरत नहीं होती.
हालांकि इसके लिए आपको डिजिटल प्लेटफॉर्म्स की अच्छी समझ, कम्युनिकेशन स्किल्स और कुछ क्रिएटिविटी जरूरी है. अनुभव और स्किल्स के आधार पर Digital Marketing के क्षेत्र में शुरुआती सैलरी 3 से 4 लाख सालाना हो सकती है, जो अनुभव के साथ 10-12 लाख सालाना तक भी पहुंच सकती है.
2. ग्राफिक डिजाइनर (Graphic Designer)
आजकल Graphic Designer बनने के लिए केवल कला में रुचि और डिजाइन सॉफ्टवेयर जैसे Adobe Photoshop, Illustrator आदि की समझ होनी चाहिए. इस क्षेत्र में कई फ्रीलांस और फुल-टाइम ग्राफिक डिजाइनर के रूप में जॉब के मौके हैं. शुरुआत में सैलरी 3 से 5 लाख सालाना होती है, लेकिन एक्सपीरियंस बढ़ने के साथ यह 15 लाख तक भी पहुंच सकती है.
3. फ्रीलांस कंटेंट राइटिंग (Content Writing)
अगर आपकी राइटिंग स्किल अच्छी है तो फ्रीलांस कंटेंट राइटिंग (Content Writing) आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. इसमें आपको राइटिंग स्किल, रिसर्च और विभिन्न विषयों की जानकारी चाहिए होती है. फ्रीलांस राइटर (Content Writing) के रूप में आप पर प्रोजेक्ट या पर आर्टिकल चार्ज कर सकते हैं. अनुभवी राइटर्स 6-7 लाख रुपये सालाना से अधिक भी कमा सकते हैं.
4. फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी (Photography & Videography)
अगर आपके पास फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी का हुनर है, तो यह एक बेहतरीन करियर ऑप्शन हो सकता है. कई फोटोग्राफर्स और वीडियोग्राफर्स एक प्रोजेक्ट के लिए लाखों रुपये चार्ज करते हैं. यह फील्ड पूरी तरह से स्किल बेस्ड है और यहां सीखने व अनुभव के साथ इनकम बढ़ती है.
5. वेब डेवलपमेंट (Web Development)
वेब डेवलपमेंट में फ्रंट-एंड और बैक-एंड डेवलपमेंट शामिल है. इसके लिए HTML, CSS, JavaScript जैसी तकनीकों का ज्ञान होना जरूरी है. कई वेब डेवलपर्स (Web Development) बिना डिग्री के इस फील्ड में अच्छा पैसा कमा रहे हैं. शुरुआती वेब डेवलपर्स 4 से 6 लाख सालाना कमा सकते हैं और अनुभव बढ़ने पर सैलरी 15-20 लाख तक पहुंच सकती है.