Tata Frest

Tata Frest: टाटा मोटर्स बहुत जल्द भारतीय बाजार में अपनी नई एसयूवी (Upcoming Tata SUV) को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। पिछले कई दिनों से कंपनी ने नई एसयूवी खबरों में है, लेकिन इस बात पर अब भी सस्पेंस बना हुआ है कि ये इलेक्ट्रिक कार होगी या कंपनी इसे पेट्रोल इंजन के साथ पेश करेगी।

वैसे तो कंपनी अपनी आने वाली एसयूवी कर्व (Curvv) पर काम कर रही है, लेकिन ये इसके डेवलपमेंट मॉडल का नाम है। इसके प्रोडक्शन मॉडल का नाम (Tata Frest) कुछ और रखा जा सकता है।

हाल ही में टाटा ने एक नई एसयूवी का भारत में ट्रेडमार्क रजिस्टर करवाया है जिसमें इसके नाम का खुलासा हुआ है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये एसयूवी टाटा फ्रेस्ट (Tata Frest) के नाम से रजिस्टर की गई है। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि टाटा अपनी कर्व कॉन्सेप्ट एसयूवी को ही फ्रेस्ट के नाम से बाजार में उतार सकती है। नाम के अलावा इस एसयूवी की अन्य जानकारियां सामने नहीं आईं हैं।

यह भी पढ़ें: Tata Nano की छोटी बहन लगती है ये Electric Car, फीचर्स और कीमत जान दौड़ कर खरीद रहे हैं लोग

अगले साल लॉन्च होगी नई एसयूवी

बता दें कि टाटा मोटर्स ने इंडियन मार्केट में नई एसयूवी (Tata Frest) को लॉन्च करने का टाइमलाइन 2025 रखा है। कंपनी ने कर्व एसयूवी का प्रदर्शन ऑटो एक्सपो 2023 में भी किया था। बाजार में कोई नई प्रतिद्वंदी मॉडल आए इससे पहले टाटा मोटर्स इसे लॉन्च करने की तैयारी में है।

जहां तक कर्व कॉन्सेप्ट की बात है, तो इस एसयूवी में पूरी तरह एक नया डिजाइन फॉर्मेट दिखेगा जो टाटा की बाकि सभी कारों से अलग होगा। इसमें स्लोपिंग रूफ लाइन, टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, फ्लोटिंग डैशबोर्ड और कई तरह के नए फीचर्स मिलेंगे। कुल मिलकर यह टाटा की एक फ्यूचरिस्टिक कार होने वाली है।

क्या होगी इलेक्ट्रिक कार?

फिलहाल इसपर सस्पेंस बना हुआ है कि टाटा फ्रेस्ट इलेक्ट्रिक होगी या पेट्रोल से चलेगी। इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स का मानना है कि इसे इलेक्ट्रिक में पेश किया जाता है तो इसकी रेंज 500 किलोमीटर से अधिक होगी। वहीं अगर ये कंबशन इंजन में पेश होगी तो इसे 1।2 लीटर और 1।5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन में लाया जाएगा।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.