Citroen My Ami Buggy Electric Car: :फ्रांस की Automobile कंपनी Citroen ने वैश्विक बाजार में नई इलेक्ट्रिक कार पेश की गई है, जो असल में एक प्रकार की बग्गी है। इसे My Ami Buggy का नाम दिया गया है।
यह एक बेहद कॉम्पेक्ट डिजाइन के साथ आती है। इसे My Ami Electric Car से प्रेरणा लेकर तैयार भी किया गया है। इसमें 5.4kWh की बैटरी पैक और 8 हॉर्सपावर जनरेट करने वाली मोटर भी दी गई है। कंपनी ने My Ami Buggy की शुरुआती कीमत 13029 डॉलर तकरीबन (लगभग 10.78 लाख रुपये) रखी है।
बताया यह जा रहा है कि यह लिमिटिड एडिशन व्हीकल है, जिसके कुल 1000 यूनिट्स तक ही मैन्युफैक्चर की जाएंगी। इस इलेक्ट्रिक व्हीकल को 10 से ज्यादा देशों में उपलब्ध भी कराया जाएगा। यह जून में यूरोप के कुछ चुनिंदा देशों, जैसे- फ्रांस, स्पेन और इटली आदि में भी लॉन्च की जाएगी। यह मोरक्को और तुर्किए में लॉन्च होगी लेकिन अभी अमेरिका में इसे उपलब्ध नहीं कराया जाएगा।
यह भी पढ़ें: McLaren ने लॉन्च की लग्जरी हाइब्रिड स्पोर्ट्स कार Artura, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान!
सबसे बड़ी बात की इसे आसानी से ड्राइव किया जा सकता है क्योंकि इसका डिजाइन काफी ज्यादा कॉम्पेक्ट है। रग्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल के तौर पर पेश की गई ये बग्गी खाकी और काले कलर कॉम्बिनेशन के साथ उपलब्ध होगी। 8 हॉर्सपावर वाली मोटर और 5.4kWh बैटरी पैक के साथ यह 45 किमीप्रतिघन्टा की टॉप स्पीड पर दौड़ सकती है।
यह सिंगल चार्ज पर 74km तक की रेंज भी दे सकती है। इसमें बैठने के बाद से लोगों को खुलेपन का अहसास मिलता है। My Ami Buggy का कॉन्सेप्ट कंपनी ने साल 2021 में पेश किया था, जिसे लोगों से बहुत अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला था।