Placeholder canvas

Tiago के बाद TATA Safari EV ला रहे रतन टाटा, इलेक्ट्रिक कार की दुनिया मचेगा तहलका

TATA Safari EV: देश में पैसेंजर इलेक्ट्रिक कार (TATA New EV) सेगमेंट में कब्जा करने वाली कंपनी टाटा एक और इलेक्ट्रिक कार (Tata Electric Cars) के जरिए अपनी बादशाहत को कायम रखना चाहती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कार में कई फीचर्स दिए जा सकते हैं साथ ही इसमें नई तकनीक भी दी जा सकती है।

किस कार को बना रही इलेक्ट्रिक

टियागो (TATA Tiago EV) के बाद अब कंपनी अपनी एसयूवी को इलेक्ट्रिक (TATA Safari EV) बना रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टाटा सफारी का इलेक्ट्रिक वर्जन जल्द ही बाजार में पेश किया जा सकता है।

क्या होगी खास तकनीक

भविष्य में कंपनी कई इलेक्ट्रिक कारों (Tata Electric Cars) को पेश करने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी भविष्य में पेश करने वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी में फोर व्हील तकनीक का भी इस्तेमाल कर सकती है। अभी कंपनी अपनी कुछ एसयूवी में इसका इस्तेमाल नहीं करती है लेकिन भविष्य में इन एसयूवी में फोर व्हील ड्राइव ऑप्शन दिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: आने वाला है Maruti Alto का नया मॉडल, धाकड़ लुक से SUV, THAR को देगी टक्कर

सफारी की है अलग पहचान

भारत में एसयूवी को पसंद करने वालों के बीच टाटा की सफारी (TATA Safari EV) एक अलग पहचान रखती है। कंपनी ने फरवरी 2021 में सफारी को दोबारा से भारतीय बाजार में लॉन्च किया था।

इससे पहले भी कंपनी ने साल 1998 में सफारी को पहली बार भारतीय बाजार में पेश किया था। तब से ही इसे पसंद करने वालों की कमी नहीं थी। लेकिन इस एसयूवी के सेकेंड जनरेशन वर्जन को भी काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। इसके साथ ही कंपनी इलेक्ट्रिक सेगमेंट में भी हर तरह का ऑप्शन देना चाहती है इसलिए उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इसे ईवी के तौर पर भी पेश किया जाए।

यह भी पढ़ें: Maruti EECO: सबसे सस्ती 7 Seater AC कार हुई लॉन्च, 27KM का शानदार माइलेज देख टूट पड़े लोग

खास लक्ष्य पर काम कर रही कंपनी

कंपनी की योजना है कि जल्द से जल्द जीरो एमिशन सीमा का विस्तार किया जाए। इसके लिए कंपनी ने अगले कुछ सालों का लक्ष्य तय किया है। कंपनी की कोशिश है कि आने वाले समय में अपने पोर्टफोलियो में कई इलेक्ट्रिक कारें रखी जाएं। इस लक्ष्य पर भी कंपनी काम कर रही है। इसी के तहत कर्व, अनवीया जैसे प्रोजेक्ट्स को पेश भी किया जा चुका है।