Tata Motors की कारें आज से महंगी हो जाएंगी, कार मैन्युफैक्चरर ने पैसेंजर व्हीकल की कीमतें बढ़ा (Tata Motors Price Hike) दी हैं। यानी अब अगर आप टाटा की कार खरीदते हैं तो इसके लिए आपको ज्यादा पैसे देने होंगे।
मुंबई बेस्ड भारतीय कार मैन्युफैक्चरर (Tata Motors Price Hike) ने अपनी सभी कारों और SUV की एक्स-शोरूम कीमत में ऐवरेज 0.6 प्रतिशत बढ़ा दी गई है। ये कीमत वेरिएंट और मॉडल पर बेस्ड होगी।
इसलिए बढ़े दाम
मूल्य वृद्धि 1 अप्रैल 2023 को लागू हुए बीएस 6 चरण 2 उत्सर्जन मानदंडों में परिवर्तन का परिणाम है। सभी वाहन निर्माता ई20 ईंधन-तैयार मॉडल लॉन्च करने के लिए काम कर रहे हैं, जिसके परिणामस्वरूप कारों की कीमतों में बढ़ोतरी (Tata Motors Price Hike) हुई है।
फरवरी में बढ़ोतरी के बाद कंपनी द्वारा अपने यात्री वाहनों के लिए यह दूसरी कीमत वृद्धि होगी। ऑटोमेकर ने यात्री वाहनों के अपने आंतरिक दहन इंजन (ICE) पोर्टफोलियो में औसतन 1.2% की कीमतों में वृद्धि की थी। पिछले महीने Tata Motors ने अपने वाणिज्यिक वाहनों पर 5% तक की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की।
यह भी पढ़ें: Maruti की स्टाइलिश सस्ती 7-सीटर कार EECO की दुनिया क्यों है दीवानी, देख लो वजह
इससे पहले भी बढ़ाई गई थी कीमतें
इससे पहले कंपनी ने इस साल फरवरी में कीमत में बढ़ोतरी के बाद अब ऑटोमेकर ने पैसेंजर व्हीकल के अपने इंटरनल कम्बंशन इंजन (ICE) पोर्टफोलियो में ऐवरेज 1.2 प्रतिशत की कीमतों में बढ़ोतरी की थी।
पिछले महीने Tata Motors ने अपने कमर्शियल व्हीकल पर 5 प्रतिशत तक की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की थी। टाटा मोटर्स के टियागो, टिगोर, पंच, हैरियर, नेक्सॉन और सफारी 1 मई से महंगे हो जाएंगे। टाटा मोटर्स के पैसेंजर व्हीकल की कीमत 5.54 लाख रुपये और 25 लाख रुपये के बीच है।
इस साल मारुति से लेकर हुंडई की कारों की बढ़ी कीमतें
केवल टाटा मोटर्स ही नहीं, भारत के अन्य कार मैन्युफैक्चरर ने भी इस साल की शुरुआत में पैसेंजर व्हीकल्स की कीमतों में बढ़ोतरी की थी। मारुति से लेकर हुंडई और होंडा तक के कार मैन्युफैक्चरर ने वेरिएंट के बेस पर अपनी कारों की कीमतों में 2,000 रुपये से 15,000 रुपये के बीच बढ़ोतरी की है।
Discover more from Newzbulletin
Subscribe to get the latest posts sent to your email.