hgb

मारुति सुजुकी ने साल 2022 में बलेनो और ब्रेजा जैसी कारों को नए अवतार में लॉन्च किया था. वहीं, मारुति सुजुकी स्विफ्ट के फैन्स अभी तक बड़े अपडेट का इंतजार कर रहे हैं. इसे पहली बार साल 2005 में लॉन्च किया गया था.

इसके बाद कई बार इसे अपडेट किया जा चुका है, लेकिन पिछले कई सालों से कंपनी ने इसमें कोई बड़ा बदलाव नहीं किया. मारुति सुजुकी इस साल Swift को नए अवतार में लॉन्च कर सकती है. नई स्विफ्ट के डिजाइन, इंजन और माइलेज जैसी डिटेल्स सामने आ चुकी है. इसे मई तक ग्लोबल मार्केट मे लाया जा सकता है.

ऐसा होगा डिजाइन
रिपोर्ट्स की मानें तो बिलकुल नई सुजुकी स्विफ्ट में स्टाइलिश एक्सटीरियर, राउंड किनारे और आक्रामक लाइन्स मिलने वाली हैं. केबिन में क्वालिटी, फिट एंड फिनिश और हाई-एंड फीचर्स के मामले में भी बड़े बदलाव होंगे.

रिपोर्ट की मानें तो नए मॉडल में लंबा व्हीलबेस दिया जाएगा. इससे दूसरी पंक्ति की सीट और बूट में जगह को बेहतर बनाया जा सकेगा. लीक तस्वीरों से यह भी पता लगता है कि नई स्विफ्ट वर्तमान मॉडल के मुकाबले थोड़ी चौड़ी होगी.

इसमें नया फ्रंट ग्रिल और नए हेडलैम्प्स दिए जाएंगे. फ्रंट बंपर में चौड़े एयर इंटेक्स होंगे. इसमें नए बॉडी पैनल के साथ ड्यूल-टोन एलॉय व्हील होंगे.

इंजन और माइलेज
रिपोर्ट्स में दावा किया जा चुका है कि नई Suzuki Swift में स्टॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन दिया जाएगा, जो टोयोटा से लिया जाएगा. इसमें 1.2-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है.

इस टेक्नोलॉजी के साथ नई स्विफ्ट 35-40 किमी प्रति लीटर का माइलेज ऑफर कर सकती है. यह इंजन 89bhp और 113Nm जेनरेट कर सकता है और इसमें मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स दिए जा सकते हैं.

वकार पंजतन Newzbulletin.in में डिप्टी न्यूज़ एडिटर हैं। वह ट्रेंडिंग टॉपिक्स, ऑफबीट स्टफ, ह्यूमन इंटरेस्ट स्टोरीज, आर्ट एंड कल्चर और सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले सब्जेक्ट पर लिखते हैं। उत्तर-प्रदेश के फतेहपुर जिले के रहने वाले वकार पंजतन के पास 12 साल से अधिक का अनुभव है। देश के कई प्रतिष्ठित चैनलों में वक़ार अपनी सेवाएं दे चुके हैं। लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए आप वकार पंजतन को उनके सोशल मीडिया हैंडल पर फॉलो कर सकते हैं।