Placeholder canvas

Royal Enfield New Bike: अगले साल लांच होंगी रॉयल एनफील्ड की 5 नई बाइकें, सबसे सस्ती बुलेट भी होगी लांच

Royal Enfield New Bike: भारत में Royal Enfield की बाइक्स यूथ से लेकर हर उम्र के लोगों के बीच लोकप्रिय है. ऐसे में कंपनी मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए साल 2023 में 5 नई बाइक्स लांच करने वाली है.

इन बाइकों में Royal Enfield Super Meteor 650 से लेकर रॉयल एनफील्ड की सबसे सस्ती बुलेट भी शामिल होगी.

बता दें कि कंपनी ने हाल ही में EICMA 2022 के दौरान Royal Enfield Super Meteor 650 लांच की थी. हालांकि, इस बाइक की कीमत जनवरी 2023 में सामने आएंगी.

Royal Enfield Super Meteor 650 का जबरा लुक

Royal Enfield ने इस बाइक में अपराइट राइडिंग पोजिशन, टियर-ड्रॉप शेप्ड फ्यूल टैंक, पूरा रेट्रो लुक, सर्कुलर LED हेडलाइट, रियर टायर के लिए फेंडर जैसे लुक दिए गए हैं.

मार्केट में मौजूद कंपनी की Meteor बाइकों से इसे काफी अलग लुक दिया गया है. सुपर मेटियोर में में ग्रैबरेल्ड नहीं दिया गया है. हालांकि, इसका बेस डिजाइन Meteor 350 से प्रभावित है.

इस बाइक में सबसे बड़े हाईलाइट इसमें दिए गए कास्ट-एल्युमिनियम स्विच क्यूब्स है. आज से पहले कंपनी ने किसी भी रॉयल एनफील्ड की बाइक में इनका इस्तेमाल नहीं किया है. कंपनी ने इस बाइक को नए ट्यूबलर स्टील फ्रेम में बनाया है, जिससे राइडर को बाइक चलाते हुए थकान महसूस नहीं होगी.

ये भी पढ़ें : गुम हो गया है ड्राइविंग लाइसेंस तो ना लें टेंशन, घर बैठे मिनटों में बनवाएं नया DL

इंजन व अन्य फीचर्स

इंजन और बाइक के अन्य फीचर्स की बात करें तो Meteor 350 के लगभग सभी फीचर्स इस बाइक में मौजूद हैं. वहीं इंजन की बात करें तो इसमें आपको RE का वही 648 सीसी का पैरेलल- ट्विन ऑयल/एयर- कूल्ड इंजन मिलेगा.

यह इंजन 7250 आरपीएम पर 47 bhp का मैक्सिमम पावर और 5650 आरपीएम पर 52.3 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इस बाइक में आरामदायक सफर के लिए लिए फ्रंट में 43 mm के अपसाइड डाउन फोर्क्स सपस्पेंशन के साथ 120 mm का ट्रैवल अपफ्रंट दिया गया है.

इस तरह के शॉकर भी किसी भी रॉयल एनफील्ड की बाइक में पहली बार देखने को मिलेंगे. वहीं, इसके पिछले हिस्से में ट्विन शॉक अब्जॉर्बर्स दिए गए हैं.

Royal Enfield ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस बाइक में ड्यूल चैनल एबीएस के साथ दोनों टायरों में डिस्क ब्रेक दिए हैं. ब्रेकिंग फीचर की बात करें तो बाइक के अगले हिस्से में 320mm जबकि पिछले टायर में 320mm के डिस्क ब्रेक दिए हैं.

कंपनी ने इस बाइक में 19-इंच का फ्रंट और 16- इंच का रियर व्हील दिया है. रेट्रो लुक के साथ कंपनी ने इस बाइक में ऑफ सेट सर्कुल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ ट्रिपर पॉड दिया है, जो Meteor 350 में भी देखने को मिलता है.

एवरेज की बात करें तो पावरफुल और बड़ा इंजन होने की वजह से माना जा रहा है कि यह बाइक 24 से 25 किलोमीटर प्रति लीटर के आसपास का माइलेज देगी. यही माइलेज RE की दूसरी 650cc वाली बाइक इंटरसेप्टर और कांटिनेंटल जीटी में देखने को मिलता है.

Royal Enfield Super Meteor 650 कब होगी लांच

Royal Enfield ने हाल ही में गोवा में आयोजित राइडर मेनिया में Super Meteor 650 से पर्दा हटा दिया है. राइडर मेनिया में आए लोगों के लिए बाइक की बुकिंग भी की गई, लेकिन आम लोगों के लिए इसकी बुकिंग फरवरी से शुरू होगी.

कंपनी और मीडिया की तरफ से जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक, फरवरी 2023 से इस बाइक की डिलीवरी शुरू हो जाएगी.

कीमत की बात करें तो कंपनी ने अभी तक इस बाइक की कीमतों का खुलासा नहीं किया है. हालांकि, जानकारों का मानना है कि Super Meteor 650 की कीमत लगभग 3 लाख  से 3.5 लाख रुपए की बीच रखी जा सकती है. इस बाइक को खासतौर पर यूथ और ट्रैवलर्स को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है.