Reliance Share: मुकेश अंबानी की Reliance ने सबको चटाई धूल, सिर्फ 5 दिन में बनाए ₹536530000000

Reliance Share: शेयर मार्केट में मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पिछले एक हफ्ते में तहलका मचा दिया है. सिर्फ 5 दिन के अंदर कंपनी का मार्केट वैल्‍यूशन 53,652.92 करोड़ रुपये बढ़ गया. इस बढ़त के साथ रिलायंस का मार्केट कैपिटलाइजेशन (एम-कैप) 20,65,197.60 करोड़ रुपये हो गया.

23 से 27 सितंबर के बीच रिलायंस देश की टॉप 10 सबसे ज्यादा कीमती कंपनियों में सर्वाधिक मुनाफा कमाने वाली साबित हुई. सेंसेक्स की टॉप 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से 8 के मार्केट कैप में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 1,21,270.83 करोड़ रुपये का उछाल आया.

इसमें सबसे ज्यादा मुनाफा मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Share) को मिला. पिछले हफ्ते बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,027.54 अंक या 1.21 फीसदी के लाभ में रहा. शुक्रवार को सेंसेक्स ने 85,978.25 अंक के अपने सर्वकालिक ऊंचे स्तर को छुआ था.

Reliance Share: वैल्‍यूएशन बढ़कर 53,652 करोड़ के पार

5 दिनों में रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 53,652.92 करोड़ रुपये बढ़कर 20,65,197.60 करोड़ रुपये हो गया. इसके बाद भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का मार्केट कैप 18,518.57 करोड़ रुपये बढ़कर 7,16,333.98 करोड़ रुपये हो गया. वहीं, भारती एयरटेल का बाजार मूल्यांकन 13,094.52 करोड़ रुपये बढ़कर 9,87,904.63 करोड़ रुपये रहा.

आईटीसी का मूल्यांकन 9,927.3 करोड़ रुपये बढ़कर 6,53,834.72 करोड़ रुपये हो गया. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का मार्केट कैपिटलाइजेशन 8,592.96 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 15,59,052 करोड़ रुपये हो गया. एचडीएफसी बैंक के मूल्यांकन में 8,581.64 करोड़ रुपये की बढ़त दर्ज की गई. यह बढ़कर 13,37,186.93 करोड़ रुपये हो गया.

भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का मूल्यांकन 8,443.87 करोड़ रुपये बढ़कर 6,47,616.51 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. वहीं, इन्फोसिस की बाजार हैसियत 459.05 करोड़ रुपये बढ़कर 7,91,897.44 करोड़ रुपये रही.

इन कंपन‍ियों को हुआ नुकसान

इस रुख के उलट आईसीआईसीआई बैंक का बाजार मूल्यांकन 23,706.16 करोड़ रुपये घटकर 9,20,520.72 करोड़ रुपये रह गया. हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 3,195.44 करोड़ रुपये कम होकर 6,96,888.77 करोड़ रुपये पर आ गया.

शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Share) पहले स्थान कायम रही. उसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी और एलआईसी का स्थान रहा.


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.