Placeholder canvas

Mukesh Ambani को एक हफ्ते में हुआ 40 हजार करोड़ से ज्यादा का नुकसान, ये है वजह

Mukesh Ambani: शेयर बाजारों (Share Market) में कमजोरी के रुख के बीच देश की दस सबसे मूल्यवान कंपनियों में से आठ का संयुक्त तौर पर मूल्यांकन पिछले हफ्ते 1,03,732.39 करोड़ रुपये घट हो गया है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) और ICICI बैंक को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ।

पिछले हफ्ते बीएसई के 30 शेयरों वाले सूचकांक सेंसेक्स (BSE Sensex) में 673.84 अंक यानी 1.12 फीसदी की गिरावट रही है। भारती एयरटेल और ITC को छोड़कर बाकी की आठ कंपनियों की बाजार हैसियत घटी है।

किस कंपनी को कितना घाटा?

टॉप 10 कंपनियों में से मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे ज्यादा नुकसान में रही है। उसका बाजार मूल्यांकन 41,878.37 करोड़ रुपये घटकर 15,71,724.26 करोड़ रुपये रह गया है। वहीं, ICICI बैंक की बाजार हैसियत 18,134.73 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 5,88,379.98 करोड़ रुपये रही है। HDFC बैंक का पूंजीकरण 15,007।38 करोड़ रुपये घटकर 8,86,300.20 करोड़ रुपये और भारतीय स्टेट बैंक का 12,360.59 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 4,88,399.39 करोड़ रुपये रह गया है।

यह भी पढ़ें: Mukesh Ambani के परिवार को अब विदेश में भी मिलेगी Z+ सिक्योरिटी

एचडीएफसी का मूल्यांकन 6,893.18 करोड़ रुपये घटकर 4,77,524.24 करोड़ रुपये रह गया। टीसीएस का मूल्यांकन 4,281.09 करोड़ रुपये घटकर 12,18,848.31 करोड़ रुपये रह गया है। इंफोसिस की बाजार हैसियत 3,555.83 करोड़ रुपये घटकर 6,19,155.97 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर की 1,621.22 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 5,78,739.57 करोड़ रुपये हो गई है।

इन कंपनियों को फायदा

दूसरी तरफ, भारती एयरटेल फायदे में रही है और उसका बाजार पूंजीकरण 5,071.99 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 4,31,230.51 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। जबकि, ITC का मूल्यांकन भी 4,036.2 करोड़ रुपये बढ़कर 4,81,922.33 करोड़ रुपये पर आ गया है।

देश की सबसे मूल्यवान कंपनी के रूप में रिलायंस का स्थान बरकरार रहा है। इसके बाद TCS, HDFC बैंक, इंफोसिस, ICICI बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, SBI, ITC, HDFC और भारती एयरटेल का स्थान रहा है।

वहीं, आपको बता दें कि मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की रिलायंस के शेयरों में हाल के दिनों में 4 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। शुक्रवार को करीब डेढ़ फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी और मुकेश अंबानी की दौलत 27 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा कम हो गई।

रिलायंस के शेयरों में गिरावट की वजह से कंपनी के मार्केट कैप को नुकसान हुआ है। जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में रिलायंस के शेयरों में और भी गिरावट देखने को मिल सकती है और कंपनी का मार्केट कैप और गिर सकता है।