RE Classic 350: धूम मचाने मार्केट में आई 2024 क्लासिक 350, शुरू हुई बुकिंग

RE Classic 350 2024: रॉयल एनफील्ड (RE) की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक क्लासिक 350 का नया वेरिएंट लांच हो गया है. RE Classic 350 के 2024 वेरिएंट की कीमत 1,99,500 रुपये से शुरू होगी. कंपनी ने बाइक की बुकिंग स्टार्ट कर दी है.

इस बार कंपनी ने अपनी RE Classic 350 को 5 वेरिएंट्स में लांच किया है. हेरिटेज, हेरिटेज प्रीमियम, सिग्नल्स, डार्क, और क्रोम नाम से इन न वेरिएंट्स को लांच किया गया है. नए वेरिएंट्स और पेंट स्कीम्स के अलावा इस बाइक में नए फीचर्स भी दिए गए हैं. रॉयल एनफील्ड ने 12 अगस्त को क्लासिक 350 के अपडेट का ऐलान किया था, लेकिन अब तक कीमतों की जानकारी नहीं दी थी.

पहले से महंगी हुई RE Classic 350

2024 RE Classic 350 की शुरुआत 1,99,500 रुपये से होती है, जो पिछले मॉडल की रेडडिच रेड और रेडडिच ग्रे वेरिएंट्स की तुलना में 6,420 रुपये अधिक है. नई क्लासिक 350 को नए कलर ऑपशन्स में लांच किया गया है. हेरिटेज में मद्रास रेड और जोधपुर ब्लू, हेरिटेज प्रीमियम में मेडैलियन ब्रॉन्ज, सिग्नल्स में कमांडो सैंड, डार्क में गन ग्रे और स्टील्थ ब्लैक, और टॉप-ऑफ-द-लाइन क्रोम में एमरल्ड ग्रीन कलर ऑपशन्स दिए गए हैं

वेरिएंटकीमत
हेरिटेज1,99,500 रुपये
हेरिटेज प्रीमियम2,04,000 रुपये
सिग्नल्स2,16,000 रुपये
डार्क2,25,000 रुपये
क्रोम2,30,000 रुपये
* सभी कीमतें एक्स. शोरूम हैं

RE Classic 350 के नए फीचर्स

नई क्लासिक 350 ने अपने रेट्रो लुक को बरकरार रखा है, लेकिन इसमें आधुनिक फीचर्स जोड़े गए हैं. अब इसमें LED हेडलाइट, LED पायलट लैंप्स, और एनालॉग स्पीडोमीटर के नीचे LCD में गियर पोजिशन इंडिकेटर शामिल है. साथ ही एक अपग्रेडेड टाइप-C चार्जिंग पोर्ट भी है. प्रीमियम डार्क और एमरल्ड (क्रोम) वेरिएंट्स में ट्रिपर नेविगेशन पॉड, अडजस्टेबल क्लच और ब्रेक लीवर्स, और LED इंडिकेटर्स जैसे अतिरिक्त फीचर्स भी हैं.

ये भी पढ़ें : कुछ ही घंटों में लांच होगी टाटा की धांसू कूपे SUV, जानिए पूरी डिटेल्स

इंजन और अन्य फीचर्स

RE Classic 350 में 349 सीसी J सीरीज़ एयर-ऑयल कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन है. ये इंजन 6100 RPM पर 20.2 bhp और 4000 RPM पर 27 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इस बाइक में 5-स्पीड गियरबॉक्स है. इसकी सीट की ऊंचाई 805 मिमी, ग्राउंड क्लीयरेंस 170 मिमी और ईंधन टैंक की क्षमता 13 लीटर है.

इनसे है सीधी टक्कर

क्लासिक 350 का मुकाबला जावा 350 और होंडा CB350 से होगा. रॉयल एनफील्ड के सीईओ बी गोविंदराजन ने लॉन्च के दौरान कहा, “क्लासिक 350 रॉयल एनफील्ड की प्योर मोटरसाइक्लिंग डीएनए का सच्चा प्रतीक है.” उन्होंने कहा कि यह हमेशा से लोगों की पहुंच में रही है.


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.