Tata Curvv : पिछले कुछ समय से टाटा की कारों ने मार्केट में तूफान मचा रखा है. इसी कड़ी में कुछ ही घंटों बाद टाटा अपनी नई एसयूवी लांच करने वाला है. जी हां, हम यहां बात कर रहे हैं Tata Curvv की जिसे लेकर पहले से मार्केट काफी उत्साहित नजर आ रही है.
दरअसल, पिछले कुछ समय में एसयूवी कारों की डिमांड को देखते हुए कई कंपनियां मार्केट में आने वाले दिनों के दौरान अपनी नई एसयूवी लॉन्च करने जा रही है. इसी कड़ी में टाटा मोटर्स 2 सितंबर को अपनी मोस्ट अवेटेड Tata Curvv भारत में लॉन्च होने जा रही है.
बता दें कि इससे पहले टाटा कर्व (Tata Curvv) का इलेक्ट्रिक वेरिएंट मार्केट में लॉन्च हो चुका है. टाटा कर्व का मार्केट में सीधा मुकाबला हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर जैसी एसयूवी से होगा. कंपनी ने Tata Curvv को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 में शोकेस किया था.
Mahindra Thar Roxx: 5 डोर थार ने मचाया मार्केट में तहलका, कीमत पुरानी वाली से भी कम
धांसू डिजाइन के साथ फीचर्स से लोडेड है Tata Curvv
अगर Tata Curvv के डिजाइन की बात करें तो इसमें हेडलैंप, सिग्नेचर एलईडी आइब्रो, बड़ा बंपर, साइड प्रोफाइल में पॉप-आउट डोर हैंडल और अलॉय-व्हील मौजूद रहेगा। इसके अलावा, टाटा कर्व के इंटीरियर में डुअल-डिजिटल स्क्रीन सेटअप, पावर्ड ड्राइवर सीट और पावर्ड टेलगेट भी दिया जाएगा.
इसके अलावा, पैसेंजर की सेफ्टी के लिए एसयूवी में 360-डिग्री कैमरा और लेवल-2 ADAS टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स भी मौजूद रहेंगे. जबकि फीचर्स के तौर पर कार में 12.3-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एंड्राइड ऑटो एंड एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 9-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम और वायरलेस फोन चार्जर भी मिलेंगे.
मिलेगा दमदार इंजन
दूसरी ओर Tata Curvv में एक 1.2-लीटर का GDi टर्बो पैट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 123bhp की अधिकतम पावर और 225Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा. एसयूवी के पेट्रोल वेरिएंट में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स का विकल्प मौजूद रहेगा.
इसके अलावा, एसयूवी में 1.5-लीटर का डीजल इंजन भी दिया जाएगा जो 113bhp की अधिकतम पावर और 260Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा. इस एसयूवी के डीजल वेरिएंट में ग्राहकों को 6-स्पीड मैनुअल या ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा. कई मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रहे हैं कि टाटा कर्व की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.35 लाख रुपये हो सकती है.