Quantino Twentyfive EV

Quantino Twentyfive EV: क्वांटिनो इलेक्ट्रिक व्हीकल (Quantino Electric Vehicle) काफी सालों से चर्चित है। यह कार प्रोडक्शन रेडी मॉडल है। यह कार इस वजह से भी अक्सर चर्चा में रही क्योंकि इसमें बैटरी नहीं है। यानी यह इलेक्ट्रिक कार बिना बैटरी के रन की जा सकती है। ब्रिटेन में नैनोफ्लोसेल ने इसे डिवेलप किया है और यह bi-ION टेक्नोलॉजी पर काम करती है।

अब, बिडेन इन्फ्लेशन रिडक्शन एक्ट के साथ, कंपनी को अमेरिकी बाजारों के लिए उत्पादन को आगे बढ़ाने के लिए तैयार है। दिसंबर में एक घोषणा में, नैनोफ्लोसेल ने कहा कि उसके पास “क्वांट ई-मॉडल (Quantino Twentyfive EV) के सीरीज-प्रोडक्शन के साथ-साथ बड़े पैमाने पर bi-ION प्रोडक्शन फेसेलिटी भी बनाने की तैयारी है।

बिना बैटरी के कैसे चलती है कार ?

इस इलेक्ट्रिक कार को क्वांटिनो ट्वेटीफाइव (Quantino Twentyfive) नाम दिया गया है। इसमें लिथियम आयन बैटरी की जगह समंदर के पानी या इंडस्ट्रियल वाटर वेस्ट के Nano-Structured bi-ION Molecules का इस्तेमाल फ्यूल के तौर पर किया जाता है। सरल तरीके से कहें तो आप इस इलेक्ट्रिक कार को समंदर के पानी या इंडस्ट्रियल वाटर वेस्ट से का इस्तेमाल ईंधन के तौर पर करके चला सकते हैं।

यह भी पढ़ें: आने वाला है Maruti Alto का नया मॉडल, धाकड़ लुक से SUV, THAR को देगी टक्कर

2000KM तक रेंज

यह पानी बायोफ्यूल की तरह काम करता है और बॉयोफ्यूल नॉन टॉक्सिक, नॉन फ्लेमेबल और नॉन हैजार्डस होता है यानी इसी किसी भी तरह का नुकसान पर्यावरण को नहीं पहुंचता। इसी से बिजली यानी इलेक्ट्रिसिटी जेनेरेट की जाती है, जिससे कार के मोटर को पावर मिलती है। कार में चारों पहियों पर इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है। एक बार टैंक फुल पर यह कार 2000 किमी का रेंज ऑफर करने में सक्षम है। इसका कार्बन फुटप्रिंट न के बराबर है यानी इससे कोई प्रदूषण भी नहीं होता है।

5 लाख किमी की टेस्टिंग

कंपनी ने क्वांटिनो ट्वेटीफाइव इलेक्ट्रिक कार को करीब 5 लाख किमी तक टेस्ट किया है और यह कार काफी तेज है। कंपनी के मुताबिक यह कार सिर्फ 3 सेकंड से भी कम समय में 0 से 100 किलोमीटर तक की स्पीड हासिल करने में सक्षम है। इलेक्ट्रिक कार होने के कारण यह आवाज भी नहीं करती है जिससे नॉइज पॉल्यूशन भी नहीं होता।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.