Mahindra Thar Roxx लांच के बाद पुरानी थार पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, मौके का लाभ उठाएं

Mahindra Thar Roxx की लांचिंग के बाद से ही पुरानी थार के भविष्य पर सवाल उठने लगे हैं. माना जा रहा था कि पुरानी थार की बिक्री जारी रखने के लिए महिंद्रा या तो इसकी कीमत कम करेगी, या फिर इसपर कोई ना कोई ऑफर निकालेगी.

आज हम आपको बताएंगे कि महिंद्रा ने Mahindra Thar Roxx लांच करने के बाद पुरानी थार पर कौन सा डिस्काउंट निकाला है. दरअसल, नई थार की लांचिंग के बाद से ही कंपनी की मार्केट में पहले से धाक जमा चुकी थ्री डोर थार की बिक्री में गिरावट की आशंका थी. ऐसे में महिंद्रा ने सितंबर 2024 में पुरानी थार पर बंपर डिस्काउंट निकाला है.

Mahindra Thar: सितंबर डिस्काउंट ऑफर

महिंद्रा थार 3 डोर पर 1.35 लाख रुपये से लेकर 1.75 लाख रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है.

  • एएक्स ऑप्शनल डीजल मैनुअल 2 व्हील ड्राइव (AX OPT Diesel MT 2WD) वेरिएंट पर 1.35 लाख रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है.
  • एलएक्स पेट्रोल ऑटोमैटिक 2-व्हील ड्राइव (LX Petrol AT 2WD) वेरिएंट पर 1.75 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है.
  • एलएक्स पेट्रोल मैनुअल 4-व्हील ड्राइव (LX Petrol MT 4WD) वेरिएंट पर 1.75 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है.
  • एलएक्स डीजल मैनुअल 2-व्हील ड्राइव (LX Diesel MT 2WD) वेरिएंट पर 1.75 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है.
  • एलएक्स डीजल मैनुअल 4-व्हील ड्राइव (LX Diesel MT 4WD) वेरिएंट पर 1.75 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है.
  • एलएक्स पेट्रोल ऑटोमैटिक 4-व्हील ड्राइव (LX Petrol AT 4WD) वेरिएंट पर 1.75 लाख रुपये तक की छूट दी जा रही है.
  • एलएक्स डीजल ऑटोमैटिक 4-व्हील ड्राइव (LX Diesel AT 4WD) वेरिएंट पर 1.75 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है.
  • Mahindra Thar हाल में 11.35 लाख रुपये से लेकर 17.60 लाख रुपये तक की एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध है.

Mahindra Thar में मिलते हैं ये इंजन ऑप्शन

महिंद्रा थार 4×2 में 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जो 117 bhp और 300 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. यह छह-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है. वहीं, थार 4×4 का पेट्रोल 2.0-लीटर mStallion इंजन के साथ आता है, जो 150 bhp और 320 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसके इंजन को ह-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. थार मॉडल का 4×4 वैरिएंट दो इंजन ऑप्शन के साथ आता है. एक 2.0-लीटर mStallion मिल और एक 2.2-लीटर डीजल यूनिट है.


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.