India Vs Bangladesh Test Series. बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया 19 सितंबर से 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने जा रही है. इसके लिए टीम इंडिया के 16 सदस्यों के नाम घोषित कर दिए गए हैं. इस टीम में विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत की 20 महीने बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी हुई है. वहीं कोहली भी बांग्लादेश के खिलाफ खेलते दिखेंगें.
20 महीनों के बाद पंत की वापसी
ऋषभ पंत ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 22 से 25 दिसंबर 2022 तक बांग्लादेश के खिलाफ ही खेला था. इसके कुछ दिन बाद ही 30 दिसंबर को पंत भीषण कार हादसे में घायल हो गए थे. इसी साल आईपीएल में उन्होंने क्रिकेट में वापसी की थी. जून में टी-20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का भी पंत इस साल हिस्सा थे.
PAK के पूर्व क्रिकेटर ने निकाली भड़ास, बोले- ‘सर्कस है PCB, जिसमें सारे जोकर भरे हैं’
शमी को नहीं मिली जगह
टीम में इस बार यूपी के तेज गेंदबाज यश दयाल को पहली बार टेस्ट टीम में चुना गया है. हालांकि, टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी को टीम में जगह नहीं मिली हैं. बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट मैच 19 सितंबर से चेन्नई में होगा. जबकि दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से एक अक्टूबर तक कानुपर में खेला जाएगा.
India Vs Bangladesh Test Series : टीम इस प्रकार है
पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, रिषभ पंत, ध्रुव जुरैल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल.