Placeholder canvas

Mukesh Ambani Wife: 3 लाख की चाय, 40 लाख की साड़ी और 44 लाख का पानी… ऐसी है नीता अंबानी की लाइफस्टाइल

कहते हैं एक सफल पुरुष के पीछे एक महिला का हाथ होता है, और ये कहावत बिल्कुल फिट बैठती है नीता अंबानी (Nita Ambani Lifestyle) पर। जब भी देश की सबसे पावरफुल और बिजनेसवुमन का नाम आता है, तो जुबान पर नीता अंबानी का नाम जरूर आता है।

भले ही आज नीता अंबानी एक रॉयल जिंदगी (Nita Ambani Royal Life) जीती हैं, लेकिन एक वक्त वो भी था जब वो एक स्कूल टीचर थी। लेकिन कहते हैं न कि वक्त बदलते देर नहीं लगती। कुछ ऐसा ही नीता अंबानी के साथ भी हुआ और आज उन पर किसी चीज की कमी नहीं है। तो चलिए एक नजर डालते हैं उनकी लाइफस्टाइल (Nita Ambani Lifestyle) पर।

घर-बिजनेस दोनों देखती हैं नीता अंबानी

दरअसल, नीता अंबानी (Nita Ambani) एक साधारण परिवार में पली बढ़ी हैं। उन्हें भरत नाट्यम आता है, इसलिए वो कई स्टेज शो भी कर चुकी हैं। ऐसे ही एक शो में मुकेश अंबानी के पिता धीरूभाई अंबानी अपनी पत्नी कोकिलाबेन के साथ एक कार्यक्रम में पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें: 7000 से भी कम में घर ले जाएं Maruti Alto 800, स्टाइलिश लुक के साथ मिलेगा 32KM तक का माइलेज

जहां उन्होंने नीता का डांस देखा और उन्हें न सिर्फ उनका डांस पसंद आया बल्कि, वो नीता को अपने घर की बहु बनाना चाहते थे और इसके बाद नीता की शादी मुकेश अंबानी से हो गई। इसके बाद उन्होंने कभी पलटकर पीछे नहीं देखा, और हमेशा आगे बढ़ती गईं। नीता अंबानी घर-परिवार के साथ-साथ बिजनेस में भी अपने पति मुकेश अंबानी का साथ देती हैं।

3 लाख रुपये की चाय

एक आम आदमी की तरह ही नीता अंबानी (Nita Ambani) की सुबह की शुरुआत भी चाय से होती है, लेकिन जिस कप में वो चाय पीती हैं उस एक कप की कीमत लाखों में है। नीता अंबानी जापान के सबसे पुराने क्रॉकरी ब्रांड नोरिटिक के कप में चाय पीती हैं, इस कप का बॉर्डर सोने से बना हुआ है। इस एक कप की कीमत 3 लाख रुपये और 50 पीस के सेट की कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपये है।

इसके अलावा नीता अंबानी की चाय भी बेहद महंगी है। ये सब बातें उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताई थी। इसके बाद वो अपना ज्यादातर समय घर और दफ्तर के कामों में बिताती हैं।

यह भी पढ़ें: आने वाला है Maruti Alto का नया मॉडल, धाकड़ लुक से SUV, THAR को देगी टक्कर

लग्जरी ब्रांड के पर्स से लेकर सैंडल तक

उन्हें महंगे पर्स, सैंडल और जूतों का बेहद शौक है। नीता अंबानी के पास दुनिया के सबसे महंगे ब्रांड के पर्स मौजूद हैं। पेड्रो, गोयार्ड, चनेल, जिम्मी चू कैरी आदि ब्रांड के उनके पास जूते और सैंडल हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नीता एक बार पहने जूतों को फिर दोबारा नहीं पहनती।

महिलाओं को ज्वेलरी का शौक काफी होता है, ऐसा ही कुछ शौक नीता अंबानी को भी है। वो खासतौर पर गोल्ड की ज्वेलरी पहनना पसंद करती हैं। इसके अलावा वो डायमंड की ज्वेलरी भी पहनती हैं, उनके पास पांच से सात लाख रूपये और उससे अधिक महंगी कई अंगूठियां भी हैं।

महंगी घड़ियों का भी है शौक

नीता अंबानी के पास दुनिया के सबसे महंगे ब्रांड्स की कई घड़ियां मौजूद हैं, क्योंकि उन्हें घड़ियां पहनने का काफी शौक है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके पास राडो, कैल्विन, कैलिन, कार्टियर, बुल्गारी आदि कई महंगे ब्रांड्स की घड़ियां हैं, जिनकी कीमत 2 लाख रुपये से शुरू होती हैं। इसके अलावा उनके बैग में भी हीरे जड़े होते हैं।

नीता अंबानी ने अपने बेटे की शादी में 40 लाख रुपये की डिजाइनर साड़ी पहनी थी, जिसे 36 महिला कारीगरों ने मिलकर तैयार किया था। इस साड़ी को गिनीज रिकॉर्ड बुक में जगह मिली है। इस साड़ी को बनाने में लगभग एक साल का समय लगा था।

यह भी पढ़ें: Nita Ambani पिती हैं दुनिया का सबसे महंगा पानी, 1 बोतल की कीमत 44 लाख रुपए

44 लाख रुपए पानी

नीता अंबानी ने अपने बेटे की शादी में 40 लाख रुपये की डिजाइनर साड़ी पहनी थी, जिसे 36 महिला कारीगरों ने मिलकर तैयार किया था। इस साड़ी को गिनीज रिकॉर्ड बुक में जगह मिली है। इस साड़ी को बनाने में लगभग एक साल का समय लगा था।

नीता अंबानी ‘Acqua di Cristallo Tributo a Modigliani’ का पानी पीती हैं। इस पानी की कीमत करीब 60 हजार डॉलर है। भारतीय रुपये में देखें तो ये करीब 44 लाख रुपये का होता है। इतने रुपये में इस पानी की सिर्फ 750 एमएल की ही बोतल मिलती है। कहते हैं कि इस पानी में 5 ग्राम सोने की भस्म भी मिलाई जाती है, जो शरीर के लिये बेहद फायदेमंद मानी जाती है।