एमजी मोटर ने भारत में MG Comet EV को लॉन्च कर दिया है। यह देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है जिसे 7,98,000 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। भारतीय बाजार में एमजी कॉमेट ईवी का सीधा मुकाबला टाटा टियागो ईवी (Tata Tiago EV) से है जिसकी कीमत 8।69 लाख रुपये, एक्स-शोरूम से शुरू होती है।
आपको बता दें कि MG Comet EV का डिजाइन चीन में बिकने वाली वुलिंग एयर ईवी पर आधारित है। हालांकि भारत में इस इलेक्ट्रिक कार को कंपनी ने कई अपडेट लॉन्च किया है। MG Comet EV को ग्लोबल स्मॉल इलेक्ट्रिक व्हीकल प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल चीन में छोटी इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कई कंपनियां कर रही हैं।
2 और 4-सीटर ऑप्शन में उपलब्ध
भारत में लॉन्च होने वाली MG Comet EV को कंपनी ने दो और चार सीटर वैरिएंट में पेश किया है। इस इलेक्ट्रिक कार की लंबाई 2,599mm और चौड़ाई 1,505mm है, वहीं ग्लोबल मार्केट में कंपनी इसे लॉन्ग व्हीलबेस वैरिएंट में भी बेच रही है।
यह भी पढ़ें: Largest Car Theft: दुनिया की सबसे बड़ी कार चोरी, 6 अरब की कार मंगा ली, पैसे आज तक नहीं दिए
फीचर्स भी हैं शानदार
एमजी कॉमेट ईवी में 10।25-इंच के दो स्क्रीन दिए गए हैं, जिसमें से एक इंफोटेनमेंट सिस्टम और दूसरा इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए है। इसके अलावा कार में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले दिया गया है। इस कार में फुल एलईडी लाइटिंग और फ्रंट में चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। इसके अलावा कार में 12 इंच के अलॉय व्हील्स के साथ एबीएस, टीपीएमएस, रिवर्स कैमरा, सेंसर और डुअल फ्रंट एयरबैग जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिलते हैं।
जल्द शुरू होगी बुकिंग
भारत में लॉन्च के बाद कंपनी इसकी बुकिंग शुरू करने की तैयार में जुट गई है। एमजी कॉमेट ईवी की बुकिंग 15 मई 2023 से शुरू होने वाली है। वहीं कंपनी 27 अप्रैल से इस इलेक्ट्रिक कार की टेस्ट ड्राइव कुछ चुनिंदा शहरों में शुरू कर चुकी है।
बैटरी, रेंज और चार्जिंग
MG Comet EV में कंपनी ने 17.3 kWh के बैटरी पैक दिया है। फुल चार्ज पर इसकी रेंज 230 किलोमीटर तक है जो ARAI द्वारा प्रमाणित है। इस कार में इस्तेमाल होने वाली बैटरी IP67 रेटेड है और ये पानी और धूल से प्रोटेक्शन के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि Comet EV को एक महीने तक चलाने का खर्च महज 519 रुपये आता है, जो कि एक पिज्जा की कीमत के बराबर है, बशर्ते इसे एक महीने में 1,000 किलोमीटर चलाया जाए।
Discover more from Newzbulletin
Subscribe to get the latest posts sent to your email.