Placeholder canvas

Maruti Swift Hybrid: Maruti की नई Swift ने तोड़े माइलेज के सारे रिकार्ड, नया इंजन देगा बाइक जितना माइलेज

Maruti Swift Hybrid: ऑटो सेक्टर में आज के समय में एक से बढ़कर एक नई टेक्नोलॉजी आ चुकी है. ना सिर्फ कारों के डिजाइन काफी आकर्षक हो चुके हैं, बल्कि पहले के मुकाबले एवरेज भी बढ़िया हुआ है. लेकिन मारुति ने कुछ ऐसा कर दिया है, जिससे ऑटो इंडस्ट्री में दूसरी कंपनियों के होश उड़ चुके हैं.

दरअसल, मारुति सुजुकी जल्द ही अपनी पॉप्युलर कार Maruti Swift  का नया hybrid वर्जन लांच करने की तैयारी कर रही है. इस कार में पहले जैसा ही पावरफुल इंजन दिया गया है. हालांकि नई हाइब्रिड तकनीक के इस्तेमाल से इस कार का माइलेज बहुत ज्यादा बढ़ गया है.

आम तौर पर एक 200-300cc की बाइक जितना एवरेज देती है, उतनी ही माइलेज नई Maruti Swift Hybrid की बताई जा रही है. तो चलिए जानते हैं, मारुति की नई कार में क्या-क्या होने वाला है खास.

ये भी पढ़ें : अपनी खाली पड़ी जमीन पर लगवाएं SBI का ATM, घर बैठे हर महीने कमाएं 60 हजार

Maruti Swift Hybrid: हाइब्रिड इंजन देगा बाइक जैसा माइलेज

मारुति सुजुकी की यह पॉप्युलर कार वैसे भी भारत और जापान में हिट रही है. साल 2020 में हुए ऑटो एक्सपो के दौरान कंपनी ने स्विफ्ट के हाइब्रिड मॉडल की झलक दिखाई थी. उस वक्त इस कार का माइलेज 32 KMpl बताया गया था. हालांकि, पिछले 2 सालों में कार के नए हाइब्रिड इंजन को और भी ज्यादा रिफाइन किया गया है, जिससे इसका माइलेज बढ़कर 40-42 Kmpl तक हो गया है.

कार एक्सपर्ट्स का कहना है कि ऐसा टोयोटा के एडवांस हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ हुआ है. सुजुकी और टोयोटा ने कुछ समय पहले इस तकनीक को लेकर करार किया था. ऐसे में एक्सपर्ट्स मानते हैं कि इस तकनीक की मदद से स्विफ्ट का माइलेज काफी बढ़ जाएगा. हाल ही में सुजुकी ने इस तकनीक का इस्तेमाल अपनी बिग साइज एसयूवी ग्रैंड विटारा में किया है, जो इतनी वजनी होने के बाद भी 25 से 28 का माइलेज दे रही है.

मारुति-सुजुकी का साझा मॉडल

यहां बता दें कि मारुति और सुजुकी भले ही अब अलग हो चुकी हैं, लेकिन आज भी कुछ ऐसी कारें हैं, जिनका निर्माण दोनों साथ मिलकर करते हैं. स्विफ्ट और ऑल्टो k10 इन्हीं में से एक है. सुजुकी अगले साल की पहली तिमाही में नई हाइब्रिड स्विफ्ट को जापान में लांच करने की तैयारी में है.

रिपोर्ट्स की मानें तो यदि यह कार मार्च तक जापान में लांच होती है, तो 2023 के आखिरी महीनों में इसे भारत में लांच किया जा सकता है.

Maruti Swift Hybrid में मिलेगा दमदार इंजन और बेहतरीन फीचर्स

ऑटो इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स का मानना है कि कंपनी अपनी Maruti Swift Hybrid में 1.2 लीटर का 3-सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन दे सकती है. इसके साथ ही यह कार टोयोटा की स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड तकनीक से लैस हो सकती है.

इसके साथ ही कंपनी इस बार सेफ्टी से भी काम्प्रोमाइज के मूड में नहीं दिख रही. सुरक्षा को लेकर कार में कई अहम बदलाव भी दिख सकते हैं. रिपोर्टस की मानें तो स्विफ्ट का नया इंजन 35 से 40 किलोमीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है. इसके अलावा कार में थोड़े बहुत इंटीरियर व एक्स्टीरियर चेंज देखने को मिल सकते हैं.

ये भी पढ़ें : अपनी खाली पड़ी जमीन पर लगवाएं SBI का ATM, घर बैठे हर महीने कमाएं 60 हजार

ये कारें भी होंगी हाइब्रिड

ऑटो एक्सपर्ट्स कहते हैं कि हाइब्रिड तकनीक आने वाले दिनों में कार इंडस्ट्री का भविष्य है, क्योंकि हर कोई तेल के बढ़ते दाम से परेशान है. ऊपर से पॉल्युशन की समस्या… हाइब्रिड तकनीक फ्यूल को पूरी तरह से जलाने और इंजन को बूस्ट करने का काम करती है.

ऐसे में आने वाले अगले 1-2 साल में मारुति की कई कारें हाइब्रिड तकनीक से लैस हो सकती हैं. मारुति की योजना ऑल्टो से लेकर Dzire तक को हाइब्रिड तकनीक से लैस करने की है. अब देखना होगा कि कंपनी किन कारों को हाइब्रिड तकनीक के साथ मार्केट में लांच करती है.