Maruti Swift CNG : देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपनी फ्यूल एफिशिएंशी के लिए जानी जाती है. कंपनी ने आखिरकार अपनी Maruti Swift CNG की चौथी जनरेशन भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी है. कंपनी ने सबसे पहले इसके पेट्रोल वेरिएंट को लॉन्च किया था, जिसकी शुरुआती कीमत 6.49 लाख रुपये है.
अब कंपनी ने इसके कंपनी फिटेड सीएनजी वेरिएंट को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च किया है. नई Maruti Swift CNG की शुरुआती कीमत 8.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.
नई Maruti Swift CNG के तीन वेरिएंट लांच
मारुति सुजुकी ने अपनी नई स्विफ्ट सीएनजी को कुल 3 वेरिएंट्स VXi, VXi (O) और ZXi में पेश किया है. लुक और डिज़ाइन वैसा ही है जैसा आपको पेट्रोल मॉडल में मिलता है. बस इसके इंजन के साथ कंपनी फिटेड सीएनजी किट को शामिल किया गया है. जो इसके लाइन-अप को कम्पलीट करते हैं.
मारुति सुजुकी स्विफ्ट के फोर्थ जेनरेशन मॉडल में कंपनी ने बिल्कुल नया इंजन इस्तेमाल किया है. पेट्रोल मॉडल की तुलना में सीएनजी वेरिएंट तकरीबन 90,000 रुपये महंगी है.
पावर और परफॉर्मेंस
Maruti Swift CNG में कंपनी ने बिल्कुल नया ‘Z’ सीरीज पेट्रोल इंजन दिया है. सीएनजी मोड में 1.2 लीटर के इस इंजन का पावर आउटपुट थोड़ा कम हो जाता है. ये इंजन 69.75hp की पावर और 101.8Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.
Tata का धमाकेदार ऑफर! पंच, नेक्सॉन और टियागो 3 लाख सस्ती की, जानिए क्या है नई कीमत
Maruti Swift CNG के वेरिएंट और कीमत
वेरिएंट | कीमत (एक्स-शोरूम) |
---|---|
VXi | 8.20 लाख रुपये |
VXi (O) | 8.47 लाख रुपये |
ZXi | 9.20 लाख रुपये |
कितनी है माइलेज
मारुति ने इस कार में सिंगल पीस बड़े CNG सिलिंडर का इस्तेमाल किया है, जिसे बूट में जगह दी गई है. उम्मीद की जा रही थी कि, Maruti Swift CNG के साथ मारुति सुजुकी भी डुअल-सिलिंडर तकनीक का इस्तेमाल करे, जिसे पहली बार टाटा मोटर्स द्वारा लॉन्च किया गया था. हालांकि माइलेज के मामले में ये पिछले K सीरीज सीएनजी स्विफ्ट के मुकाबले बेहतर है. कंपनी का दावा है कि ये कार सीएनजी मोड में 32.85 किमी/किग्रा तक का माइलेज देगी.
मिलेंगे ये फीचर्स
Maruti Swift CNG के एंट्री लेवल यानी बेस VXI वेरिएंट में कंपनी ने 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), रिमोट सेंट्रल लॉकिंग, हाइलोजन प्रोजेक्टर हेडलैंप और 14 इंच का व्हील दिया गया है. वहीं मिड स्पेक्स VXI (O) वेरिएंट में कुछ अतिरिक्त फीचर्स दिए गए हैं, जिसमें ड्राइवर सीट हाइट एडजेस्टमेंट, 7-इंच का इंफोटेंमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल इत्यादि शामिल हैं.
इसके अलावा स्विफ्ट सीएनजी के टॉप वेरिएंट ZXi में कंपनी ने डे टाइम रनिंग लाइट्स के साथ LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, 15 इंच के अलॉय व्हील, वायरलेस चार्जिंग, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर वॉशर वाइर इत्यादि दिया है.
Discover more from Newzbulletin
Subscribe to get the latest posts sent to your email.