Paris Paralympics खेलों में इस बार भारत ने शानदार प्रदर्शन किया. पेरिस से वापस लौट चुके भारतीय दल से पीएम मोदी ने गर्मजोशी के साथ मुलाकात की. इस दौरान पीएम मोदी का अनोखा अंदाज एक बार फिर देखने को मिला.
पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम में न केवल एथलीटों को शाबाशी दी, बल्कि उनकी पीठ भी थपथपाई. इस दौरान जैवलीन एथलीट नवदीप सिंह ने पीएम मोदी को सिर पर टोपी पहनाई. इसके लिए पीएम मोदी पालथी मारकर बैठ गए. बातचीत कुछ ऐसी हुई कि पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा और अन्य खिलाड़ी ठहाके लगाने लगे.
मोदी सरकार का बड़ा एलान, 6 करोड़ बुजुर्गों को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज
Paris Paralympics: नवदीप सिंह ने जताई इच्छा
दरअसल, जब गोल्डन बॉय नवदीप सिंह पीएम मोदी से मिले तो उन्होंने पीएम मोदी को टोपी पहनाने की इच्छा जताई. इसके बाद पीएम मोदी जमीन पर पालथी मारकर बैठ गए. इसके बाद सिंह ने उनके सिर पर टोपी पहनाई. जैसे ही नवदीप सिंह ने पीएम मोदी के सिर पर टोपी डाली, खिलाड़ी जोर से ताली बजाने लगे. इसके बाद पीएम मोदी उठे.
हालांकि, इसके बाद फिर नवदीप ने पीएम मोदी से अपने स्पोर्टस जैकेट के बाएं वाले हिस्से पर सिग्नेचर करने के लिए कहा. फिर पीएम मोदी ने नवदीप के बाएं हाथ पर ऑटोग्राफ दिया.
पीएम मोदी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो के शेयर कर कैप्शन में लिखा, ‘मेरे दोस्त और भारत के गौरव नवदीप सिंह द्वारा एक बहुत ही मार्मिक जेस्टर.’ बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने नवदीप से उनकी जीत के बाद वायरल हुए वीडियो के बारे में भी पूछा, ‘क्या आपने अपना वीडियो देखा है या नहीं. आप इतनी आक्रामकता के साथ कैसे प्रदर्शन करते हैं.’ जिस पर नवदीप ने जवाब दिया कि पिछली बार टोक्यो पैरालंपिक मैं चौथे स्थान पर रहा था. पेरिस जाने से पहले मैंने आपसे वादा किया था, इसलिए वादा पूरा हो गया है’