Placeholder canvas

Mahindra BOLERO : नई BOLERO ने छुड़ाए थार-फॉच्यूर्नर के भी पसीने, शानदार लुक के दीवाने हुए लोग

Mahindra BOLERO : महिंद्रा की थार इन दिनों काफी पॉप्युलर हो रही है, खासतौर पर युवाओं के बीच. महिंद्रा की एसयूवी वैसे भी खूब पसंद की जा रही है. ऐसे में एसयूवी मार्केट में अपनी बादशाहत कायम रखने के लिए कंपनी अपने दूसरे मॉडल्स को भी शानदार तरीके से अपडेट कर रही है.

इसी कड़ी में महिंद्रा ने हाल ही में अपनी पॉप्युलर कार Mahindra BOLERO को अपडेट किया है. नई बोलेरो का लुक लोगों को काफी पसंद आ रहा है और देखते ही देखते इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा गई हैं. यहां तक कि कई लोग इसे थार से भी बेहतर बता रहे हैं.

दक्षिण अफ्रीका की सड़कों पर दिखी नई Mahindra BOLERO

महिंद्रा की यह नई अपडेटेड BOLERO फिलहाल दक्षिण अफ्रीका की सड़कों पर दौड़ती नजर आ रही है. ऐसे में माना जा रहा है कि यहां इसके फेसलिफ्ट वर्जन की टेस्टिंग चल रही है. हालांकि अभी तक की जानकारी के अनुसार, कार के एक्सटीरियर में ही सबसे ज्यादा बदलाव देखने को मिलेंगे.

एक्सपर्ट्स का कहना है कि बोलेरो के फेसलिफ्ट वर्जन में कॉस्मेटिक बदलाव और इंटीरियर पर ही काम किया जाएगा. जबकि कार का इंजन और बाकी फीचर्स पहले जैसे ही रहेंगे.

वैसे भी बोलेरो का इंजन दमदार है और यह माइलेज भी अच्छा देती है. अपडेट होने के बाद नई बोलेरो 2 रंगो के एक्सटीरियर के साथ आने वाली है.

ये भी पढ़ें : नए फीचर्स और धांसू लुक के साथ दोबारा मार्केट में तहलका मचाने आ रही Tata Sumo, सिर्फ 6 लाख होगी कीमत

महिंद्रा अपनी नई BOLERO को जून के अंत तक लांच कर सकती है. हालांकि अभी तक कंपनी की तरफ से इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है. नई बोलेरो में लैंप का डिजाइन आपको पहले वाला ही मिलने वाला है. जबकि इसके अंदर कई बदलाव किये जा रहे है. इसमे मोडिफाइड डेशबोर्ड और अपहोल्सट्री देखने को मिलेगी.

Mahindra BOLERO में ये होंगे अहम फीचर्स

नई Mahindra BOLERO में ABS, EBD, पार्किंग सेंसर और स्पीड अलर्ट जैसी चीजे भी बदली जा सकती है. अगर बात करे बोलेरो के इंजन की तो कंपनी 1.5 लीटर इंजन दे सकती है, जो 75 BHP और 210 NM का उच्च टार्क पैदा करता है.

इस इंजन के लिए 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है. बोलेरो की संभावित माइलेज भी 16.7 किलोमीटर के आसपास बताई जा रही है. बोलेरो के आलावा महिंद्रा स्कॉर्पियो को भी अपडेट करने पर काम कर रही है.