Placeholder canvas

Tata Sumo 2023: नए फीचर्स और धांसू लुक के साथ दोबारा मार्केट में तहलका मचाने आ रही Tata Sumo, सिर्फ 6 लाख होगी कीमत

Tata Sumo 2023: टाटा ने भारत में एक भरोसेमंद ब्रांड के रूप में पहचान बना रखी है. फिर चाहे वह टाटा का नमक हो या फिर टाटा की गाड़ियां, हर टेस्ट में टाटा भारतीयों के भरोसे पर खरा उतरा है. इन सबके बीच टाटा अपनी एक और भरोसेमंद गाड़ी को दोबारा से मार्केट में लांच करने जा रही है.

दरअसल, टाटा ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक टाटा सूमो को एक बार फिर से भारतीय बाजार में उतारने की तैयारी कर ली है. माना जा रहा है 2023 में टाटा कई भारतीयों की मनपसंद एसयूवी Tata Sumo को मार्केट में लांच कर देगी.

ये भी पढ़ें : Hyundai लेकर आ रही देश की सबसे सस्ती SUV, Tata Punch से होगा कड़ा मुकाबला

All New Tata Sumo 2023 का सीधा मुकाबला हाल ही में महिंद्रा द्वारा लांच की गई स्कॉर्पियो और बोलेरो से होगी. हालांकि, कम बजट और भरपूर स्पेस के साथ टाटा की नई सूमो भारतीय को पहली पसंद बनने लायक है.

भारत की भरोसेमंद गाड़ी निर्माता कंपनी टाटा जल्द ही अपना नया गाड़ी लांच करने जा रही है जो लोगों के बजट में और परिवार के लिए भरपूर स्पेस के साथ मार्केट में दोबारा आ रही है. हाल ही में लांच हुए महिंद्रा के नए स्कॉर्पियो और बोलेरो को यह नई गाड़ी टक्कर देगी. लेकिन दाम उन सब से कम होगा.

Tata Sumo 2023 : छोटा हाथी के नाम से मशहूर थी टाटा सूमो

टाटा सूमो भारत में बिकने वाली सबसे भरोसेमंद गाड़ियों में से एक रही है. 6 लाख से भी कम कीमत में आने वाली यह पॉवरफुल कार 2936cc के डीजल इंजन के साथ-साथ लगभग 15 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती थी. गाड़ियों के लिए बदल रहे दिन प्रतिदिन के नए नियम के अनुसार गाड़ी BS4 तक आई उसके बाद के अपग्रेड में यह गाड़ी चलन से बाहर हो गई थी.

Tata Sumo 2023 : आ रहा नया वर्जन

टाटा मोटर्स अपनी इस पॉप्युलर एसयूवी को दोबारा मार्केट में उतारने जा रहा है. यह एक 7 सीटर कार होगी, जो पहले से काफी कॉम्पिटेटिव होगा. खासकर इसका मुकाबला सीधा महिंद्रा मोटर्स की सबसे ज्यादा बिकने वाली बोलेरो और स्कॉर्पियो जैसी गाड़ियों से होगा.

खबरों के अनुसार, Tata Sumo 2023 में अत्याधुनिक फीचर के साथ साथ क्रूज कंट्रोल भी दिया गया है. ताकि लंबी दूरी और एक्सप्रेसवे पर यात्रा करते वक्त चालक को परेशानी कम हो. डिजिटल इंफ़ोटैनमेंट सिस्टम और एंड्राइड ऑटो सपोर्ट भी मुहैया कराया गया हैं.

कीमत और माइलेज.

टाटा मोटर्स की नई Tata Sumo 2023 डीजल इंजन से लैस होगी. इसकी अनुमानित कीमत 6.5 लाख रुपए से शुरू होकर 10 लाख रुपए तक जाएगी. अनुमान है कि यह कार 2023 के अगस्त से पहले कभी भी लांच होगी.