Placeholder canvas

Lexus LX 500d: Fortuner की भी बाप है ये SUV, देखते ही दीवाने हो जाते हैं लोग… जानिए कीमत

Lexus LX 500d: भारत की सड़कों पर वैसे तो लाखों कारें मौजूद हैं, लेकिन टोयोटा फॉर्च्यूनर का अलग ही भौकाल है. अपने दमदार लुक के कारण इसे रोड किंग भी कहा जाता है. हालांकि, कीमत ज्यादा होने की वजह से कम ही लोग इसे अफोर्ड कर पाते हैं, लेकिन फिर भी फॉर्च्यूनर के दीवानों की कमी नहीं है.

इन सबके बीच टोयोटा की लग्जरी कार कंपनी Lexus भी भारत में अपनी नई एसयूवी लेकर आई है. भले ही पैरेंट कंपनी एक हो, लेकिन फीचर्स के मामले में लेक्सस की नई Lexus LX 500d, फॉर्च्यूनर से कई आगे है.

Lexus LX 500d के फीचर्स

लेक्सस ने अपनी इस कार के केबिन में डुअल-स्क्रीन सेटअप दिया है. इनमें फ्री-स्टैंडिंग 12.2-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल है. यह फोर-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स, वायरलेस चार्जिंग, रियर एंटरटेनमेंट स्क्रीन और पैनोरमिक सनरूफ के साथ आती है. इमें चार इंटीरियर थीम- हेजल, ब्लैक, क्रिमसन और व्हाइट एंड डार्क सेपिया का ऑप्शन मिलता है.

ये भी पढ़ें : होश उड़ाने वाली है महिंद्रा, लेकर आ रही 3 धांसू SUV, 5 डोर वाली थार भी शामिल

पीछे की सीट के यात्रियों को वायरलेस रिमोट कंट्रोल के साथ 11.6 इंच के दो टचस्क्रीन भी मिलती है. सेफ्टी के लिए लेक्सस एलएक्स में एडीएएस तकनीक दी गई है. इसमें रियर क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, डिजिटल रियर-व्यू मिरर और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स भी है.

Lexus LX 500d का इंजन

नई Lexus LX 500d में लैंड क्रूजर वाला 3.3-लीटर ट्विन-टर्बो V6 डीजल इंजन है. यह 309bhp पावर और 700Nm टार्क जनरेट करने में सक्षम है. इसे 10-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. ऑफ-रोडिंग के लिए मल्टी-टेरेन मॉडल में ऑल-व्हील ड्राइव सेटअप स्टैंडर्ड रूप से मिलता है. यह कई ड्राइव मोड- नॉर्मल, इको, कम्फर्ट, स्पोर्ट एस, स्पोर्ट एस+ और कस्टम भी है.

कीमत में भी बड़ा अंतर

हालांकि, कीमत के मामले में इन दोनों गाड़ियों का कोई कंपैरिजन नहीं है. एक तरफ फॉर्च्यूनर लगभग 32 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) पर खरीदी जा सकती है, वहीं, लेक्सस की नई एसयूवी एलएक्स 500डी की शुरुआती कीमत 2.82 करोड़ रुपये है. यानि आप इस कीमत पर कम से कम 5 से 7 Fortuner खरीद सकते हैं.