Placeholder canvas

Mahindra Upcoming Cars: होश उड़ाने वाली है महिंद्रा, लेकर आ रही 3 धांसू SUV, 5 डोर वाली थार भी शामिल

Mahindra Upcoming Cars: ऑटो मार्केट के एसयूवी सेक्शन में महिंद्रा मोटर्स का अपना अलग रुतबा बना हुआ है. ऐसे में महिंद्रा अगले महीने यानी नए साल पर बड़ा तलहका मचाने वाली है. दरअसल, कंपनी नए साल पर अपनी तीन दमदार एसयूवी मार्केट में लांच करने वाली है.

2023 में भी कंपनी अपने पोर्टफोलियो में कई प्रोडक्ट जोड़ने जा रही है. जनवरी से ही कंपनी इसकी शुरुआत कर रही है. Mahindra जनवरी 2023 में 3 अलग-अलग एसयूवी लॉन्च करने के लिए तैयार है. कंपनी 26 जनवरी को Thar SUV का 5-डोर वर्जन भी ला सकती है.

Mahindra Upcoming Cars:XUV400

महिंद्रा भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी लांच करने के लिए तैयार है. कंपनी ने इसे XUV400 नाम दिया है. इस एसयूवी में 39.5kWh बैटरी पैक दिया गया है, जो 148bhp की पावर और 310Nm का टार्क देगा.

XUV400 एक बार चार्ज करने पर 456km की रेंज देगी. यह 8.3 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड हासिल कर सकती है. इसकी टॉप स्पीड 150 किमी प्रति घंटे की है. इसकी अनुमानित कीमत 17 से 20 लाख के बीच बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें : लूट सको तो लूट लो… सिर्फ 5.33 लाख में मिल रही होंडा सिटी, लगी लगाई मिल रही CNG KIT

Mahindra Upcoming Cars: Thar 4X2

महिंद्रा मोटर्स अपनी पॉप्युलर कार थार का किफायती वर्जन लाने जा रही है. यह कार 2 व्हील ड्राइव से लैस होगी. माना जा रहा है कि जनवरी 2023 में लॉन्च किया जा सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक, नई थार 4X2 में 1.5L डीजल और 2.0L पेट्रोल इंजन दिया जाएगा. इस ऑफ-रोड SUV के नए 2WD डीजल वर्जन की कीमत लगभग 10 लाख रुपये होने की संभावना है.

Mahindra Upcoming Cars: Thar 5 Door

महिंद्रा थार की पॉप्युलैरिटी इस कदर है कि इसके लिए लोग महीनों इंतजार करने को भी तैयार है. लेकिन लंबे समय से ग्राहक 5 डोर एसयूवी वर्जन की मांग कर रहे थे. उनका इंतजार खत्म करते हुए कंपनी 5 डोर थार भी जनवरी में लांच करने जा रही है.

थार का 5 डोर वर्जन 26 जनवरी को पेश किया जाएगा. यह मार्केट में मौजूदा थार का लॉन्ग व्हीलबेस वर्जन है. माना ये भी जा रहा है कि इसे नए नाम के साथ पेश किया जा सकता है. मौजूदा थार से इसकी लंबाई 15 फीसदी ज्यादा होगी. इसमें 2.2L डीजल और 2.0L पेट्रोल इंजन होने की संभावना है.