Placeholder canvas

Hyundai Grand i10 Nios facelift: Hyundai लेकर आई जबरदस्त माइलेज वाली ये सस्ती कार, Swift-WagonR का होगा बुरा हाल!

Hyundai Grand i10 Nios facelift: मारुति और टाटा की कारों को टक्कर देने के लिए हुंडई भी कमर कस चुकी है. हुंडई ने इसी कड़ी में अपनी सस्ती कारों के अपडेटेड फेसलिफ्ट वर्जन पेश किए हैं. इसी कड़ी में कंपनी ने अपनी ग्रैंड i10 Nios का फेसलिफ्ट वर्जन लांच कर दिया है.

हुंडई ने अपनी इस हैचबैक कार के लुक को अपग्रेड किया है. इसमें ना सिर्फ 20 सेफ्टी फीचर्स जोड़े गए हैं, बल्कि 30 नए फीचर्स भी दिए गए हैं. फीचर्स से लोडेड इस कार की कीमत 5.68 लाख रुपए से 8.46 लाख रुपए एक्स शोरूम रखी गई है.

ये भी पढ़ें : Tata Punch के छक्के छुडाएगी Hyundai की ये सस्ती SUV… कीमत सिर्फ 6 लाख

Grand i10 Nios facelift का मुकाबला सीधे मारुति स्विफ्ट, वैगनआर, इग्निस जैसी कारों के साथ माना जा रहा है.

Hyundai Grand i10 Nios facelift का लुक और फीचर

Hyundai Grand i10 Nios facelift में नया फ्रंट डिज़ाइन दिया गया है, जिसमें बड़े एयर इनटेक और LED DRLs के साथ एक नया बम्पर शामिल है. इसमें नए डिजाइन वाले 15-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील, शार्क-फिन एंटीना और पीछे नए टेललाइट्स दिए गए हैं.

केबिन में पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप के साथ मोडिफाइड इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, यूएसबी टाइप-सी फास्ट चार्जर, कूल्ड ग्लोवबॉक्स, रियर एसी वेंट्स के साथ क्लाइमेट कंट्रोल मिलता है.

खास बात है कि अब इस हैचबैक का बेस वेरिएंट अब 4 एयरबैग समेत 20 से ज्यादा स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स के साथ आता है. इसके टॉप वैरिएंट में 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल स्टार्ट असिस्ट, ISOFIX एंकर माउंट, ऑटो हेडलैंप और पार्किंग सेंसर के साथ एक रियर-व्यू कैमरा मिलता है.

Hyundai Grand i10 Nios facelift का इंजन और माइलेज

कंपनी ने इस कार में 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसे अप्रैल से लागू हो रहे आरडीई नियमों के लिए अपडेट किया गया है. यह 20 फीसदी इथेनॉल पर चल सकता है. इंजन 82 bhp और 114 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.

ग्रैंड i10 Nios Facelift में 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स है. कंपनी की मानें तो मैनुअल में इसका माइलेज 20.7 kmpl और AMT में 20.1 kmpl का है. कार में सीएनजी किट का विकल्प भी है.