BMW Z4 M40i

BMW ने जनवरी से लेकर अब तक एक के बाद एक तीन धमाके किए हैं। अब कंपनी अपनी शानदार कनवर्टिबल कार को लेकर आई है। BMW Z4 M40i को कंपनी ने इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है। ये टू सीटर रोडस्टर यूनिट है। इसे सीबीयू प्लेटफॉर्म केक जरिए इंडिया में बेचा जाएगा। आइये जानते हैं इस कार की खासियत…

BMW Z4 M40i को कंपनी ने 7 कलर ऑप्‍शंस में ऑफर किया है। कार के साथ कंपनी दो साल की स्टैंडर्ड वारंटी भी दे रही है। इस कार को आप 89.30 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं। कार की डिजाइनिंग में बीएमडब्‍ल्यू लैंग्वेज की झलक पूरी तरह से देखने को मिलेगी। फ्रंट एंड की बात करें तो कंपनी ने इस बार पूरी तरह से नई ग्रिल दी है।

कार में आपको एलईडी हैडलैंप्स, एल शेप्ड एलईडी टेल लैंप्स और एक शानदार लंबा बोनट देखने को मिलेगा जो इसके लुक को एन्हांस करने के साथ ही मस्कुलर बनाता है। कार में 19 इंच के अलॉय दिए गए हैं। कार को कन्टवर्ट करने में सॉफ्ट टॉप अपनी पोजिशन में आने के लिए सिर्फ 10 सेकेंड का समय लगाता है।

यह भी पढ़ें: TATA Tiago EV: 1.5 लाख की सब्सिडी… 8 साल की वारंटी! आम लोगों की पहली पसंद है ये टाटा की कार

कार के इंटीरियर को कॉकपिट डिजाइन किया गया है। ये ऑपरेटिंग सिस्टम 7.0 से लैस है। कार में 10.25 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 3डी मैप्स अनेबल्ड जीपीएस, एप्पल और एंड्रॉयड ऑटो, टच कंट्रोलर, हाई रिजॉल्यूशन टचस्क्रीन डिस्पले, पार्किंग और ड्राइविंग असिस्टेंस फंक्‍शन जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।

BMW Z4 M40i में कंपनी ने 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से अटैच्ड 3.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है। ये इंजन 340 हॉर्स पावर जनरेट करता है। कार केवल 4.5 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। इसका पीक टॉर्क 500 एनएम का है।

कार में तीन ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं। जिनमें इकोप्रो, कम्फर्ट और स्पोर्ट्स शामिल हैं। कार में ऑटो स्टार्ट स्टॉप और ब्रेक एनर्जी रिजनरेशन जैसे फीचर्स भी आपको देखने को मिलेंगे।

कार में सेफ्टी फीचर्स का भी पूरा ध्यान दिया गया है और इसमें दो फ्रंट एयर बैग के सा‌थ ही साइड एयरबैग भी दिए गए हैं। इसी के साथ एबीएस, ईबीडी, डायनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल इंमोबिलाइजर और क्रैश सेंसर जैसे फीचर्स भी देखने को मिलेंगे।

कार की कीमत की बात की जाए तो कंपनी ने इसे 89.30 लाख रुपये एक्स शोरूम पर लॉन्च किया है। इसे आप बीएमडब्‍ल्यू डीलरशिप पर या फिर कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर आसानी से बुक करवा सकते हैं।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.