Placeholder canvas

Best CNG Cars:7 लाख से कम में खरीदें ये गजब की CNG कारें, एक बार सीएनजी डलवाओ और भूल जाओ

Best CNG Cars: पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों के कारण लोग अब सीएनजी और इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ रुख करने लगे हैं. सीएनजी गाड़ियां वैसे भी हवा में प्रदूषण नहीं फैलाती. ऐसे में अगर आप नई सीएनजी कार खरीदने की सोच रहे हैं तो हम आपको 7 लाख के बजट में आने वाली कुछ बेहतरीन कारों के बारे में आज बताएंगे.

Best CNG Cars: Tata Tiago

Tata Tiago का सीएनजी वजटन सीएनजी किट और 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आता है. यह इंजन पेट्रोल पर 86PS और 113Nm का आउटपुट और सीएनजी पर 73PS और 95 Nm का आउटपुट देता है.

इस कार में 5-स्पीड मैनुअल और एक वैकल्पिक 5-स्पीड AMT ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है. इसके सीएनजी यूनिट के साथ केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है.

Best CNG Cars: Maruti WagonR

Maruti WagonR पहले से सीएनजी फिटेड ऑप्शन में भी आती है, या फिर आप अपनी कार में अथॉराइज्ड सेंटर से सीएनजी किट लगवा सकते हैं. इसमें सीएनजी किट के साथ एक 1.0L पेट्रोल इंजन मिलता है, जो पेट्रोल पर 67PS की पॉवर और 89Nm का टॉर्क और सीएनजी पर 57PS और 82.1Nm का आउटपुट जेनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का एकमात्र विकल्प मिलता है.

Best CNG Cars: Maruti Alto K-10

Maruti Aulto K-10 सीएनजी कार में 1-लीटर ड्यूल जेट पेट्रोल इंजन के साथ सीएनजी किट भी लगी हुई आती है. इस इंजन में पेट्रोल पर 67PS और 89Nm का आउटपुट और 57PS और 82.1Nm का आउटपुट मिलता है.

इस कार के पेट्रोल वर्जन में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 5-स्पीड AMT का विकल्प मिलता है. जबकि CNG वर्जन में केवल 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है.

ये भी पढ़ें : अब आधी कीमत पर मिलेगी 2000KM की रेंज! पानी से बनी बैटरी से हजारों मील दौड़ेंगी कारें

Best CNG Cars: Maruti Celerio

Maruti Celerio में सीएनजी किट के साथ 1-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है. यह पेट्रोल पर 67PS और 89Nm और सीएनजी पर 56.7PS और 82 Nm का आउटपुट मिलता है. इसके सीएनजी वर्जन में केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है. यह कार सीएनजी पर 35 km/kg का माइलेज देती है.

Best CNG Cars: Maruti Suzuki Alto 800

मारूति सुजुकी ऑल्टो 800 सीएनजी, इस कार में 0.8-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो पेट्रोल पर 48PS और 69Nm और सीएनजी पर 41 PS और 60 Nm का आउटपुट मिलता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है. यह कार पेट्रोल पर 22.05 किमी/लीटर और सीएनजी पर 31.59 किमी/किग्रा का माइलेज देती है.