Placeholder canvas

कार मार्केट में अब राज करेगी Apple Car, तस्वीर सामने आते ही कार कंपनियों के उड़े होश

Apple Car: एपल (Apple) अभी तक स्मार्टफोन (iPhone), लैपटॉप (MacBook), टेबलेट (Tablet), ईयरबड्स (Earbuds) बनाती आ रही है. लेकिन अब Apple Car कब लॉन्च होगी ये सवाल ‘कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा’ की तरह हो गया है.

हर कोई जान ना चाहता है कि एपल की कार कब तक आएगी. वैसे तो एपल की कार के बारे में कई जानकारियां आती रहती हैं, लेकिन ब्लूमबर्ग (Bloomberg) ने हालहीं में एपल की कार Apple Car के बारे में एक रपोर्ट फाइल की है.

इस रिपोर्ट के अनुसार, एपल कार को कुछ चुनिंदा मार्केट के लिए डिजाइन किया जाएगा. यानी पक्का नहीं है कि कार सभी देशों में आएगी. ये कार अपने सेगमेंट की दूसरी कारों से सस्ती हो सकती हैं. जिसमें मर्सिडीज (Mercedes), टेस्ला (Tesla), GM हमर EV और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सेडान शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: आने वाला है Maruti Alto का नया मॉडल, धाकड़ लुक से SUV, THAR को देगी टक्कर

क्या होगा Apple Car में खास?

ब्लूमबर्ग की खबर के मुताबिक, एपल (Apple) ने सेल्फ-ड्राइविंग कार (Self-Driving Car) को लॉन्च करने के प्लानिंग में काफी देरी कर दी है. कंपनी ने लॉन्चिंग को 2026 तक टाल दिया है.

कथित तौर पर कंपनी ने करीब 8 साल पहले ही सेल्फ-ड्राइविंग कार पर काम करना शुरू कर दिया था. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार कार की कीमत 1 लाख डॉलर (करीब 81 लाख रुपए) हो सकती है.

पहले खबर आई थी कि एपल की कार में स्टीयरिंग व्हील (Steering Wheel) और पैडल्स (Pedals) नहीं होंगे. लेकिन कंपनी का ऐसा कोई प्लान नहीं है.

ब्लूमबर्ग को कंपनी के एक सोर्स ने बताया कि कंपनी कार के डिजाइन में कुछ अलग नहीं करेगी, कार में स्टीयरिंग व्हील और पैडल्स होंगे.

एपल कार की स्पेसिफिकेशन्स

मर्सिडीज (Mercedes) और टेस्ला (Tesla) को टक्कर देने आ रही एपल की धांसू कार में माना जा रहा है कि एपल सिलिकॉन चिपसेट (Apple Silicon Chipset) का इस्तेमाल किया जाएगा.

रिपोर्ट में बताया गया है कि यह चिपसेट एपल के हाई-एन्ड वाले मैक चिप्स (MAC Chip) के लगभग चार के बराबर होगा. इसे कंपनी के सिलिकॉन इंजीनियर्स डेवेलप करेंगे.

एपल कार की कीमत और लॉन्च डेट

ब्लूमबर्ग रिपोर्ट के अनुसार कार की कीमत लगभग 1 लाख डॉलर होगी यानी की लगभग 80 लाख रुपए. लेकिन कंपनी कार की कीमत को और कम करने की प्लानिंग कर रही है. बात अगर लॉन्च डेट की करें तो कंपनी 2026 में कार मार्किट में पेश कर सकती है.