Placeholder canvas

जवानी में ऐसे दिखते थे Ambani, Adani, TATA… इन तस्‍वीरों में धनकुबेरों को पहचान नहीं पाएंगे

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) हों या गौतम अडानी (Gautam Adani), रतन टाटा (Ratan Adani) हों या फिर आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra)। हर कोई अपने क्षेत्र में परचम लहरा रहा है। आए दिन सभी धनकुबेरों के फोटोज और इंटरव्यूज देखने को मिलते हैं। लेकिन आज हम आपके लिए कुछ ऐसी रेयर तस्वीरें (Indian Billionaires Rare Photos) लेकर आए हैं, जिनमें भारत के दिग्गज कारोबारियों को पहचान नहीं पाएंगे।

उस वक्‍त के ‘मुकेश भाई’, आज रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के चेयरमैन

Mukesh and Anil Ambani

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) सालों तक भारत की सबसे अमीर हस्ती रहे हैं। आज दूसरे नंबर पर हैं। पिता धीरूभाई अंबानी (बीच में) के निधन के बाद बंटवारा हुआ तो मुकेश के हिस्से रिलायंस इंडस्ट्रीज व अन्य कंपनियां आईं। तस्वीर में अनिल अंबानी फोन पर नजर आ रहे हैं।

जवानी में ऐसे दिखते थे गौतम अडानी

Gautam Adani Young

गौतम अडानी (Gautam Adani)आज की तारीख में देश की सबसे अमीर हस्ती हैं। उनके बीते दिनों की यह तस्वीर पत्नी प्रीति अडानी ने इसी साल 24 जून को गौतम के जन्मदिन पर शेयर की थी।

नौजवान रतन टाटा की इस फोटो ने मचाया था तहलका

ratan tata pics unseen rare

दिग्गज कारोबारी समूह टाटा संस के मुखिया रहे रतन टाटा (Ratan Adani) ने दो साल पहले इंस्टाग्राम पर यह फोटो पोस्ट की थी। यह तस्वीर उन दिनों की है जब टाटा अमेरिका के लॉस एंजेल्स में थे।

यह भी पढ़ें: आने वाला है Maruti Alto का नया मॉडल, धाकड़ लुक से SUV, THAR को देगी टक्कर

जब बस 17 साल के थे आनंद महिंद्रा

anand mahindra

आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra)सोशल मीडिया पर सक्रिय दिग्गज कारोबारियों में से एक हैं। उन्होंने पिछले साल 13 नवंबर को ट्विटर पर यह फोटो पोस्ट की। तब 17 साल के रहे आनंद को बॉम्बे से पूना के बीच ट्रक की सवारी खूब भाती थी।

कुमार मंगलम ने 28 साल की उम्र में संभाला कारोबार

young kumar mangalam birla

आदित्य बिड़ला ग्रुप (Aditya Birla Group) के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला तब 28 साल के थे जब उन्होंने अपने पिता का कारोबार संभाला। यह तस्वीर उसी दौर की है।

युवा अजीम प्रेमजी का स्‍टाइल देखिए

Azim Premji twitter 19012021 1200

वनस्पति के कारोबार से शुरुआत करने वाले अजीम प्रेमजी (Azim Premji) ने WIPRO की नींव रखी। विप्रो के 75 साल पूरे होने पर रिशद प्रेमजी ने अपने पिता की जवानी के दिनों की यह फोटो शेयर की थी।

यह भी पढ़ें: Maruti EECO: सबसे सस्ती 7 Seater AC कार हुई लॉन्च, 27KM का शानदार माइलेज देख टूट पड़े लोग

शराब कंपनी से किरण मजूमदार शॉ ने की थी शुरुआत

young kiran mazumdar shaw square

Biocon की मुखिया किरण मजूमदार शॉ (kiran mazumdar-shaw) ने शराब कंपनी से अपना करियर शुरू किया था। आज वह देश की सबसे अमीर महिलाओं में से एक हैं। बाईं ओर की तस्वीर तबकी है जब वह ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई कर रही थीं।