Placeholder canvas

ये हैं भारत में बिकने वाली 5 Best Car Under 5 Lac, माइलेज भी देती है दमदार

5 Best Car Under 5 Lac: भारत में ऑटो इंडस्ट्री इस समय तेजी से बढ़ रही है. पिछले कुछ सालों में एक से बढ़कर एक कारें भारत में लांच हुई हैं. इनमें कुछ लग्जरी, जबकि ज्यादा मिडिल क्लास लोगों को ध्यान में रखकर लांच की गई है. एंट्री लेवल पर भारत में कई ऐसी कारें हैं, जिनके लिए आपको भारी भरकम बजट की जरूरत नहीं है. आज हम भारत में बिकने वाली कुछ ऐसी ही कारों के बारे में आपको बताएंगे.

5 Best Car Under 5 Lac: भारत में कार इंडस्ट्री का इतिहास

वैसे तो भारत ऑटो इंडस्ट्री के हिसाब से दुनिया का 7वां सबसे बड़ा हब है. लेकिन ऑटो सेक्टर की भारत में शुरुआत 1940 के दशक में हुई थी. आजादी के बाद लगभग 30 सालों तक ऑटो इंडस्ट्री का विकास धीमा रहा. हालांकि 1970 से इसने रफ्तार पकड़ी और पिछले तकरीबन 50 सालों में इसने बहुत विकास किया है. भारत में पहली मोटर कंपनी मारुति थी. जापानी कंपनी सुजुकी की मदद से इस कंपनी की शुरुआत की गई थी.

कार इंडस्ट्री की मौजूदा स्थिति

भारत वैश्विक कार मार्केट में इस समय दुनिया में छोटी कार निर्माता के रूप में उभरा है. ऐसे में भारत में इन कारों का बोलबाला है. फिर चाहे भारत की पहली ऑटो कंपनी मारुति हो या फिर विदेशी ब्रांड यहां अधिकतर लोग ऐसी कारें खरीदते हैं जो उनके बजट और पार्किंग के हिसाब से फिट हो. भारत में जब भी 5 Best Car Under 5 Lac की बात होती है तो ये ब्रांड सबसे ऊपर आते हैं.

ये हैं भारत में मौजूद सबसे सस्ती कारें (5 Best Car Under 5 Lac)

Datsun Redi Go

भारत में जब भी 5 Best Car Under 5 Lac की बात होती है तो Datsun Redi Go कार इस लिस्ट में शामिल है. इस कार में 799cc का 3 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है. पेट्रोल इंजन से लैस यह कार दो वेरिएंट वाले इंजन में आती है. इस कार का दूसरा इंजन 1.0 लीटर की क्षमता का है. कीमत की बात करें तो Datsun Redi Go की तो इस कार की कीमत 3.98 लाख रुपए से लेकर 4.96 लाख एक्स शोरूम है.

Maruti Suzuki Alto

देसी ब्रांड मारुति और सुजुकी की कार Alto इस समय भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है. इस कार की कीमत मात्र 3.39 लाख रुपए से शुरू होती है. सबसे खास बात कि इसमें 4 से 5 लोग आराम से बैठ सकते हैं. एक छोटे परिवार के लिए यह कार एकदम परफेक्ट ऑप्शन है. Maruti Suzuki Alto में 3 सिलेंडर वाला 796cc का इंजन दिया गया है. मारुति 800 के बाद से ही छोटी कारों की लिस्ट में ऑल्टो टॉप पर काबिज रही है.

Renault Kwid BS6

रेनो मोटर्स की सबसे छोटी और क्यूट की कार क्विड भी एक छोटी फैमिली के लिए बेहतरीन ऑप्शन है. एंट्री लेवल पर आने वाली यह कार भी 5 Best Car Under 5 Lac की लिस्ट में शामिल है. क्विड में 1.0 लीटर 3 सिलेंडर वाले के BS6 इंजन से लैस है. अपने लुक की वजह से यह कार मार्केट में सफल रही है. सबसे खास बात यह है कि इस कार की माइलेज भी बेहतरीन है. कंपनी हालांकि Renault Kwid की माइलेज ज्यादा बताती है, लेकिन आमतौर पर यह कार 21 से 23 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है. कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 4.64 लाख रुपए से शुरू है.

ये भी पढ़ें : MS Dhoni की पहली Electric Car, 18 मिनट में होती है 80% चार्ज… तस्वीरें देख हो जाएगा प्यार

Maruti Wagon R

5 Best Car Under 5 Lac की बात हो और Maruti Wagon R को हम भूल जाएं, ऐसा तो हो ही नहीं सकता. वैगन आर पिछले कई सालों से फैमिली कार के रूप में अपनी जगह बनाए हुए है. देखा जाए तो भारत में बिकने वाली सबसे ज्यादा छोटी कारों की लिस्ट में शुरू से ही वैगन आर शामिल रही है. इस कार में कपंनी ने 3 सिलेंडर वाला K10B इंजन दिया है. यह कार 1.0 और 1.2 लीटर के पेट्रोल इंजन ऑप्शन में मिलती है. 1.2 लीटर वाला इंजन इस कार को पॉवरफुल बनाने के साथ फ्यूल एफिशिएंट भी है. कीमत की बात करें तो Maruti Wagon R की एक्स शोरूम कीमत 5.43 लाख रुपए से शुरू है.