IMG 09042022 115959 800 x 400 pixel
IMG 09042022 115959 800 x 400 pixel

अगर आप गर्मियों में अपने घर पर एक एयर कंडीशनर लगाने का मन बना रहे हैं लेकिन बजट नहीं बना पा रहे हैं तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपके लिए एक ऐसा फैन लेकर आए हैं जो आपको एयर कंडीशनर वाला फील देगा वो भी कुछ ही मिनट चलाने के बाद। ये नॉर्मल फैन से काफी अलग होता है और इसमें एक ख़ास फीचर ऑफर किया जाता है जो आपको काफी पसंद आने वाला है।

दरअसल जिस फीचर की हम बात कर रहे हैं वो एक वाटर स्प्रिंकलर है जो फैन के ऑन होते ही स्टार्ट हो जाता है और जब तक फैन चलता रहता है ये स्प्रिंकलर भी काम करता है। ये वाटर स्प्रिंकलर होता है। गर्मियां अगर ज्यादा हो और आपको आउटडोर में बैठना पड़े तब भी ये स्प्रिंकलर काफी काम आता है। तो चलिए जानते हैं कौन सा है ये स्प्रिंकलर और कहां से कितनी कीमत में ग्राहक कर सकते हैं इसे परचेज।

आपको बता दें कि यह एक दमदार कूलिंग फैन है जो आम फैन से काफी ज्यादा अलग है और बेहद खास भी है क्योंकि यह वाटर स्प्रिंकल करता है जिससे गर्म माहौल में भी आपको बेहतरीन कुंडली मिलती है फिर चाहे आप घर के अंदर बैठे हो या फिर आउटडोर में बैठकर अपने दोस्तों के साथ गप्पे लड़ा रहे हो। जितनी अच्छी तरह से यह घर के अंदर काम करता है उतनी ही अच्छी तरह से यह आउटडोर में भी काम करता है और जो इसकी रेंज है वह भी काफी अच्छी है जिसकी वजह से एक बड़े एरिया में यह ठंडक देता है।

अगर बात करें कीमत की तो इस फैन पर आपको 63% का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है जिसके बाद इसकी कीमत ₹3196 हो जाती है। इसे आप अमेज़न से पढ़ चेंज कर सकते हैं। अगर आप इसे ऑफलाइन खरीदते हैं तब आपको इसके लिए थोड़ी ज्यादा कीमत चुकानी पड़ सकती है ऐसे में ऑनलाइन आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन साबित हो सकता है।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.