Placeholder canvas

2023 में इन राशि वालों की बढ़ेगी दौलत, सूर्य की कृपा से बनेंगे धनवान, कार खरीदने का बन रहा योग

तिष शास्त्र में ग्रहों के राजा सूर्य को सिंह राशि का स्वामी ग्रह माना गया हैं. सूर्य देव को पिता, आत्मा, सरकारी नौकरी और प्रशासन का कारक ग्रह कहा गया है. सिंह राशि आर्थिक राशिफल 2023 के अनुसार, सिंह राशि वालों के लिए साल 2023 सामान्य रहने वाला है.

ग्रहों की स्थिति यह बता रही है कि अपनी पिछली गलतियों को समझ कर ही आगे बढ़ें. तभी इस साल आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो पायेगी. हालांकि इस साल आपकी आर्थिक स्थिति में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने वाला है. इसके बावजूद यदि आप नकारात्मकता से दूर रहेंगे तो आप बेहतर स्थिति में रहेंगे. आइये जानें यह साल आपके लिए कैसा रहेगा?

आर्थिक राशिफल 2023 : सिंह राशि

नए साल यानी 2023 की शुरुआत से लेकर मार्च के अंत तक किसी बात को लेकर ना तो जल्दबाजी करनी है ना बहुत ज्यादा उम्मीद लगानी है, जैसा चल रहा है वैसा चलने दें. अप्रैल से जून के बीच आप अपने लिए कुछ नए अवसरों की तलाश करेंगे. आपको प्रेरणा मिलेगी और कुछ लोग आपको आगे बढ़ाएंगे. निवेश का मौका भी मिलेगा, जो आने वाले अवधि में आपको अच्छा लाभ प्रदान करेगा.

दूसरी तिमाही में होगी आर्थिक उन्नति

साल की दूसरी तिमाही लाभदायक साबित होगी. यदि आप कहीं कॉर्पोरेट सेक्टर में नौकरी करते हैं, तो आपको अच्छी पदोन्नति और ट्रैवलिंग के माध्यम से अच्छे-अच्छे अलाउंस भी मिलने शुरू हो सकते हैं. अपने खर्चों पर नियंत्रण रखें. इस दौरान एक बजट बनाकर आगे बढ़ना फायदेमंद रहेगा. आप अपनी अप्रैल से जून की अवधि को सही तरीके से संभाल लेंगे, तो पूरे वर्ष आनंद से रह पाएंगे.

सिंह राशि फल 2023 के अनुसार देव गुरु बृहस्पति की कृपा रहेगी. उधार दिया हुआ धन वापस मिल सकता है. पारिवारिक व्यवसाय में अच्छी सफलता मिलेगी और धन लाभ भी होगा. घरेलू सामान पर खर्च हो सकता है. कृषि कार्यों से भी आमदनी होने के योग बनेंगे. आप रियल एस्टेट या कृषि से संबंधित क्षेत्रों में अधिक धन का निवेश करते हैं, तो अच्छा धन बना पाएंगे.

वाहन खरीदने के बन रहें हैं योग

अक्टूबर से नवंबर के बीच कोई बड़ा वाहन खरीदने के योग भी बनते हैं. अक्टूबर से दिसंबर के बीच खर्चों पर नियंत्रण रखें. इस अवधि में आप कहीं अवकाश बिताने और घूमने भी जा सकते हैं. उस पर भी धन खर्च होगा, लेकिन धन को सही तरीके से लिमिट में रहकर खर्च करेंगे, तो आपको फायदा होगा, नहीं तो आर्थिक बोझ बढ़ सकता है. शुक्र की कृपा से सभी सुख साधन प्राप्त होंगे और आप वर्ष 2023 का आनंद लेंगे.