ubbbaaa
ubbbaaa

winter में Skin कोsoft and hydrated रखना काफी मुश्किल होता है। ऐसे में हमें समझ ही नहीं आता की किस तरह की चीज़े अपनी त्वचा के लिए इस्तेमाल करें। इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि, ऐसी कौन-कौन सी चीज़े हैं जिनसे आप अपनी त्वचा को हाइड्रेट रख सकते हैं साथ ही ये आपकेlight makeup के लिए काफी कामगार रहेंगी।

moisturizer cream

आपका मेकअप लबें समय तक तभी चल सकता है जब आपकी skin hydrate रहेगी और सर्दियों में अपनी त्वचा को हाइड्रेट रखने के लिए आपके मेकअप किट में moisturizer cream होना बहुत जरूरी है। जिससे की आपको जब-जब अपनी स्किन ड्राई लगे तो आप moisturizer का इस्तेमाल कर सके।

lip gloss

सर्दियों में होंठ फटने की परेशानी तो अधिकतर लोगों को होती है। इसके लिए आप सर्दियों में अपने साथ lip gloss रखें। समय-समय पर lip gloss लगाते रहने से आपके lip dry होने से बचे रहेंगे। साथ ही ग्लॉस के वजह से आपके होंठों पर जमी पपड़ी भी आसानी से निकल जाएगी।

sunscreen

हमे अक्सर लगता हे कि, सर्दियों के मौसम में हमारी त्वचा को कैसा नुकसान हो सकता है। लेकिन असल में पॉल्यूशन और यूवी रेज सर्दियों में भी आपकी त्वचा को उतना ही नुक्सान पहुंचाती हैं जितना की गर्मीयों में।

face wipes

विंटर में त्वचा रूखी होकर पीली सी पड़ने लगती है। ऐसे में आप face wipes का इस्तेमाल करके मेकअप लगा सकते हैं।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.