IMG 20042022 171619 800 x 400 pixel
IMG 20042022 171619 800 x 400 pixel

कैलिफ़ोर्निया, अमेरिका में एक शख़्स को समुद्री तट पर वॉक करते हुए एक बेहद अजीबो-ग़रीब मछली नज़र आई. ऐसी मछली पहले कभी देखी नहीं गई थी. मछली के मुंह से ड्रैकुला जैसे नुकीले दांत निकले हुए थे. किसी ड्रैकुला की तरह ही उसकी बड़ी-बड़ी आंखें थी और लंबा-चौड़ा शरीर था.

Mirror की रिपोर्ट के अनुसार, ये मछली 4 फ़ीट लंबी थी और जब इसे देखा गया तब वो ज़िन्दा थी. कुछ लोगों को लगा कि वो लैंसेट मछली है. द वेस्ट मरीन फ़ीड के एडिटर, क्रिश्चयन एंथनी ने तस्वीरों को इंटरनेट पर शेयर किया ताकि कोई इस ड्रैकुला मछली की पहचान कर सके.

मछली के मुंह से ड्रैकुला जैसे नुकीले दांत निकले हुए थे. किसी ड्रैकुला की तरह ही उसकी बड़ी-बड़ी आंखें थी और लंबा-चौड़ा शरीर था.

की रिपोर्ट के अनुसार, ये मछली 4 फ़ीट लंबी थी और जब इसे देखा गया तब वो ज़िन्दा थी. कुछ लोगों को लगा कि वो लैंसेट मछली है. द वेस्ट मरीन फ़ीड के एडिटर, क्रिश्चयन एंथनी ने तस्वीरों को इंटरनेट पर शेयर किया ताकि कोई इस ड्रैकुला मछली की पहचान कर सके.

म्युज़ियम ऑफ़ वर्टिब्रेट जु़लॉजी के क्रिस्टफ़र मार्टिन ने बताया कि वो लैंसेट मछली है. ये मछली 7 फ़ीट तक लंबी हो सकती है. ये मछली ध्रुवीय क्षेत्र के अलावा दुनियाभर के समुद्र में पाई जाती है. ये मछली ऐसे क्षेत्र में शिकार करती है, जहां सूरज की रौशनी न के बराबर पहुंचती हो. इस मछली के रिफ़्लेक्टिव स्कैल्स होते हैं और ये जो खाती है वो पेट में साबूत बचा रहता है. वैज्ञानिक ये देख कर बता सकते हैं कि इसने क्या खाया है.


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.