Placeholder canvas

बिना पैसे दिए ही घर के लिए ले जाएं Solar Plant, हमेशा के लिए लें फ्री बिजली का मज़ा

समस्या हो जाती है। अब अगर आपके साथ भी यह सब हो रहा है तो अब आपको न तो बिजली का इंतजार करना पड़ेगा और न ही बिजली के बिल की चिंता करनी पड़ेगी। आप बिजली बिल की चिंता किए बिना इन वाहनों को चला सकते हैं।दरअसल आप सोलर प्लांट(Solar Plant) लगा सकते हैं।

सबसे खास बात यह है कि सोलर प्लांट(Solar Plant) लगाने के लिए आपको पैसे खर्च करने की भी जरूरत नहीं है। इसके लिए सरकार पैसा खर्च करेगी। यानी आप सरकार के पैसे से घर की छत पर सोलर प्लांट(Solar Plant) लगवा सकते हैं.

सरकार ने रूफटॉप सोलर प्लांट(Solar Plant) योजना शुरू की है। इस योजना के तहत सरकार घर की छत पर सोलर प्लांट(Solar Plant) लगाने पर सब्सिडी देगी। केंद्र सरकार की योजना का उद्देश्य पूरे देश में सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देना है। हालांकि सरकार की ओर से दी जाने वाली सब्सिडी प्लांट के आकार पर ही निर्भर करेगी।

आइए यहां पूरी जानकारी जानें और तुरंत इसका लाभ उठाएं। आपको बता दें कि केंद्र ने जनवरी 2022 में रूफटॉप सोलर प्रोग्राम के तहत आवासीय उपभोक्ताओं के लिए रूफटॉप सोलर प्लांट(Solar Plant) खुद या वेंडर के जरिए लगाने की प्रक्रिया को सरल बनाया है। जैसा कि ऊपर बताया गया है, सब्सिडी संयंत्र के आकार पर निर्भर करेगी। उदाहरण के लिए अगर आप कोई बड़ा प्लांट लगाते हैं तो आपको ज्यादा सब्सिडी मिलेगी। वहीं छोटा प्लांट(Solar Plant) लगाने पर सब्सिडी कम मिलेगी।

सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना:
इस सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना में होने वाले खर्च का भुगतान 5-6 साल में किया जाएगा। इसके बाद आपको अगले 20 साल तक सोलर पैनल से मुफ्त बिजली मिलती है। इस सोलर पैनल योजना के लिए आपको बिजली वितरण कंपनी के नजदीकी कार्यालय से संपर्क करना होगा। अधिक जानकारी के लिए आप mnre.gov.in पर भी जा सकते हैं।

सब्सिडी राशि:
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी (UPNEDA) ने रूफटॉप सोलर प्लांट(Solar Plant) लगाने वाले उपभोक्ताओं को सब्सिडी देने का फैसला लिया है. 1 से 3 किलो रूफटॉप सोलर प्लांट(Solar Plant) लगाने पर 40 प्रतिशत सब्सिडी मिलेगी।

3 किलो से ऊपर और 10 kW तक 20 फीसदी की सब्सिडी दी जाएगी। वहीं हाउसिंग सोसाइटियों के लिए 500 kW तक के सोलर प्लांट(Solar Plant) पर केंद्र सरकार की ओर से 20 फीसदी सब्सिडी दी जाएगी