IMG 06042022 181339 800 x 400 pixel
IMG 06042022 181339 800 x 400 pixel

नवरात्रि के दौरान मीट दुकानों पर बैन लगने के बाद तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा ने बुधवार को इसकी आलोचना की।  मोइत्रा ने ट्वीट कर लिखा कि मैं साउथ दिल्ली में रहती हूं। संविधान मुझे अनुमति देता है कि मैं जब चाहूं मांस खा सकती हूं और दुकानदार को अपना व्यापार चलाने की आजादी देता है।
 

 बता दें कि सोमवार को साउथ दिल्ली के मेयर मुकेश सूर्यन ने घोषणा की थी कि “देवी दुर्गा को समर्पित नवरात्रि की शुभ अवधि” के दौरान उनके नागरिक निकाय के तहत मांस की दुकानें बंद कर दी जानी चाहिए। इस दौरान उन्होंने ये भी कहा था कि भक्त इन 9 दिनों के दौरान मांस, प्याज और लहसुन खाने से बचते हैं।

उन्होंने दावा किया था कि शिकायतों के बाद यह निर्णय लिया गया और यह किसी की स्वतंत्रता का उल्लंघन नहीं करता है। दक्षिण दिल्ली नगर निगम के मेयर ने कहा कि हम सभी मांस की दुकानों को सख्ती से बंद कर देंगे। जब मांस नहीं बेचा जाएगा, तो लोग इसे नहीं खाएंगे। सूर्यन ने कहा कि हमने दिल्लीवासियों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया है। 


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.