Placeholder canvas

सुबह-सवेरे ना करें ये काम, Stomach हमेशा रहेगा स्वस्थ

bad lifestyle और खानपान की गड़बड़ी की वजह से आजकल लोगों का पेट(Stomach)खराब रहना
General बात हो गई है. हर 5 में से 1 इंसान इन दिनों पेट(Stomach) खराबी की समस्या से जूझ रहा है.

सुबह उठने के 2 घंटे बाद करें नाश्ता

medical expert का कहना है कि सुबह जागने के कम से कम 2 घंटे बाद ही नाश्ता करना चाहिए. इसकी वजह ये होती है कि शरीर का पाचन तंत्र कई घंटे तक सोने के बाद काम करना शुरू करता है और उसे सक्रिय होने के लिए कुछ समय की जरूरत होती है. खाली पेट(Stomach) नाश्ते में ऐसी चीजों को भूलकर भी नहीं खाना (Foods to Avoid) चाहिए, जो पेट और शरीर को नुकसान पहुंचाती हैं. ऐसे कौन सी चीजें हैं, ये हम आपको यहां बताते हैं.

खाली पेट(Stomach) न खाएं कच्ची सब्जियां

कच्ची सब्जियां और सलाद फाइबर से भरपूर होते हैं. उन्हें खाली पेट खाने पर शरीर पर अतिरिक्त भार पड़ सकता है. खाली पेट इन चीजों को खाने पर ये पेट फूलने और पेट दर्द का कारण … भी बन सकती हैं, इसलिए सुबह खाली पेट कच्ची सब्जियों को खाने से बचें.

जूस से न करें दिन की शुरुआत

medical expert दिन की शुरुआत फलों के जूस से कभी नहीं करनी चाहिए. इसकी वजह ये है कि जूस अग्नाशय पर अतिरिक्त भार डाल सकते हैं, जो शरीर के लिए अच्छा नहीं होता. पेट खाली होने से फलों में फ्रक्टोज के रूप में मौजूद चीनी लिवर पर अधिक दबाव डाल सकती है, इसलिए सुबह खाली पेट जूस पीने से बचें.

कॉफी पीने से करें परहेज

एक कप कॉफी के साथ दिन की शुरुआत करना एक बहुत ही आम बात है. खाली पेट कॉफी पीने से एसिडिटी हो सकती है. खाली पेट इसके सेवन से पाचन तंत्र में हाइड्रोक्लोरिक एसिड का स्राव उत्तेजित हो जाता है, जो कुछ लोगों में पेट की समस्या का कारण बनता है, इसलिए खाली पेट कॉफी के सेवन से बचें.

दही खाने से करें परहेज

दही खाना सेहत के लिए अच्छा माना जाता है लेकिन इसे सुबह खाली पेट कभी नहीं खाना चाहिए. इसकी वजह ये है कि दही में लैक्टिक एसिड होता है, जो पेट(Stomach) की अम्लता के स्तर को बिगाड़ देता है. इसमें मौजूद लैक्टिक एसिड, पेट के अच्छे बैक्टीरिया को मार सकते हैं. जिससे पेट दर्द और एसिडिटी की समस्या बढ़ जाती है.

सुबह खट्टे फल ना खाएं

खट्टे फल विटामिन सी के बहुत अच्छे स्रोत माने जाते हैं. इसके बावजूद इन फलों को सुबह खाली पेट कभी नहीं खाना चाहिए. दरअसल खट्टे फल खाने से पेट में एसिड तेजी से बनने लगता है. इन फलों में फ्रक्टोज और फाइबर भी बड़ी मात्रा में पाया जाता है. जिससे  सुबह खाली पेट उनका सेवन करने से पाचन तंत्र धीमा हो जाता है.

नाश्ते में ना खाएं Spicy Food

मसालेदार भोजन करना भारतीयों की सामान्य आदत है. लेकिन कोशिश करें कि सुबह खाली पेट कभी भी तीखी मिर्च से बना भोजन न खाएं. असल में मसालों की प्रकृति तीखी होती है, जो पेट के पाचन तंत्र को खराब कर सकती है. कई लोग सुबह के वक्त नाशे में समोसा, पकौड़ी, कचोड़ी खाना पसंद करते हैं. उन्हें इससे बचना चाहिए. इससे पेट गड़बड़ी की आशंका बढ़ जाएगी