Placeholder canvas

बिना वीजा के इन 60 देशों में घूम सकते हैं भारतीय, नंबर एक पर है जापान

हैनले पासपोर्ट इंडेक्स ने लिस्ट जारी की है. इस रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय पासपोर्ट को 87वीं रैंक मिली है. यह रिपोर्ट इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के डेटा पर आधारित है. एसोसिएशन दुनिया के सबसे बड़े यात्रा जानकारी के डेटाबेस को बनाए रखता है. बात भारत के पासपोर्ट की करें तो इससे बिना वीजा 60 देशों में घूम सकते हैं.

जापान रिपोर्ट में सबसे ऊपर
हेनले पासपोर्ट इंडेक्स के मुताबिक नंबर एक पर जापान है. जापान के लोग 193 देशों में वीजा फ्री यात्रा कर सकते हैं. इसके आगे सिंगापुर और दक्षिण कोरिया दूसरे नंबर पर हैं, जिनके पासपोर्ट से 192 देशों में बिना वीजा जाया जा सकता है. जर्मनी और स्पेन तीसरे नंबर पर हैं और इसके जरिए 190 देशों की यात्रा की जा सकती है. पासपोर्ट की टॉप रैंकिंग में ज्यादातर यूरोपियाई देश, अमेरिका और ब्रिटेन शामिल है.

साल में दो बार होती है रैंकिंग

हेनली पासपोर्ट वीजा इंडेक्स की वेबसाइट के मुताबिक- पूरे साल रियल टाइम डेटा अपडेट किया जाता है. वीजा पॉलिसी में बदलाव भी ध्यान में रखे जाते हैं.

भारत के तीन रंग के पासपोर्ट का मतलब
नीला पासपोर्ट –
नीला पासपोर्ट आमतौर पर आम जनता को जारी किया जाता है.

सफेद पासपोर्ट –
भारत सरकार का प्रतिनिधित्व करने वाले व्यक्तियों को सफेद पासपोर्ट जारी किए जाते हैं.

लाल रंग का पासपोर्ट –
भारतीय राजनयिकों को एक राजनयिक पासपोर्ट जारी किया जाता है.